दतिया। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ नेता व प्रदेश कांग्रेस महासचिव रहे अनिल भार्गव ने भाजपा का दामन थाम लियाहै। दतिया से बीजेपी प्रत्याशी व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें सदयस्ता दिलाई है। BJP में शामिल होने के बाद भार्गव ने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।

डॉ नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में दतिया कांग्रेस में लगातार टूट जारी है। भानू ठाकुर, दिनेश शर्मा, राजकुमार जाटव के बाद अब कांग्रेस प्रदेश महासचिव रहे अनिल भार्गव भी मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। चुनाव कार्यालय में नरोत्तम मिश्रा ने अनिल भार्गव को पार्टी की सदयस्ता दिलाई। गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं परिवार है और में इस परिवार में अनिल भार्गव का स्वागत करता हूं।

MP में BJP जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा: मंत्री गोविंद राजपूत के करीबी है कमलेश, आज कांग्रेस में होगी कई बीजेपी नेताओं की जॉइनिंग

कांग्रेस कि कोई रीति-नीति नहीं

बीजेपी में शामिल होने के बाद अनिल ने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कि न कोई रीति नीति है न कोई सिद्धांत। कांग्रेस का काम केवल जनता को झूठ बोलकर ठगना है और वोट लेना है। कांग्रेस को विकास, गरीब कल्याण से कोई लेना देना नहीं है।

MP में ‘घोषणा पत्र’ पर सियासत: कांग्रेस बोली- मेनिफेस्टो जारी करने में बीजेपी के पसीने छूट रहे, वचन पत्र देख हवा टाइट हो गई, भाजपा ने किया पलटवार

अनिल ने डॉ नरोत्तम मिश्रा को विकास पुरुष बताया है। उन्होंने बिना भेद भाव के पूरे दतिया का विकास किया और विकसित दतिया बना दिया। डॉ मिश्रा के कार्य व व्यवाहर से ही प्रभावित होकर मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैं और मेरे साथी डॉ मिश्रा को जिताने के लिए रात दिन एक कर देंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus