शब्बीर अहमद, भोपाल/शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में नए साल में नए बाघ (Tiger) की एंट्री हुई है। दरअसल, 5 जगह बाघ के पगमार्क मिले है। वन विभाग ने नए बाघ के मूवमेंट की पुष्टि की है। इधर छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara) में बाघ की खाल और नाखून सहित अन्य अवशेषों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
नए साल में नई एंट्री
प्रदेश की राजधानी भोपाल में नए साल में नए टाइगर की एंट्री हुई है। हालांकि इस बाघ की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। इस बाघ के पगमार्क अब तक मूव कर रहे हैं और अन्य बाघों से मैच भी नहीं हो रहे हैं। खास बात यह है कि इसके आने से बाघिन 123 के नर बाघ को अपना क्षेत्र छोड़ना पड़ गया।
बाघ के 5 जगहों पर पगमार्क मिले है। वह वाल्मी के पास ट्रैप कैमरे में कैप्चर हुआ है। यह बाघ समरधा से कलियासोत तक भ्रमण कर रहा है। वन विभाग ने करीब 20 दिनों से नए बाघ के मूवमेंट की पुष्टि की है।
बाघ की खाल के साथ एक गिरफ्तार
छिंदवाड़ा में भोपाल की टाइगर स्ट्राइक फोर्स (tiger strike force), सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) की स्पेशल टास्क फोर्स (special task force) और छिंदवाड़ा वन विभाग (Forest department) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बाघ की खाल और नाखून सहित अन्य अवशेषों को जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने दमुआ से लगभग 5 किलोमीटर दूर भाकरा गांव के महेश सूर्यवंशी को बाघ की खाल, नाखून एवं अन्य अवशेषों के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। युवक को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाघ का शिकार किस जगह पर हुआ था।
पन्ना में बाघ और हायना का शिकार: वन विभाग ने 5 आरोपियों को दबोचा, 3 की तलाश जारी
वन मंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे ने बताया कि पूछताछ के दौरान तथ्यों के सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले की जांच वन विभाग की संयुक्त टीम कर रही है। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि बरामद खाल बाघ की ही थी। खाल जब्त होने के बाद जिले में वन विभाग का अमला अलर्ट (Alert) हो गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक