शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में ईओडब्ल्यू को अधिकारी-कर्मचारी नहीं मिल रहे है। दरअसल, ईओडब्ल्यू मुख्यालय ने एक आदेश निकाला है। जिसमें इच्छुक अधिकारियों और कर्मचारियों से आवेदन मांगा गया। आदेश में लिखा है कि सभी जिलों में रिक्त पद के लिए आवश्यकता है।

ईओडब्ल्यू मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, कार्यवाहक आरक्षक के पद के लिए आवेदन मांगा है। आदेश में लिखा कि सभी जिलों में रिक्त पद के लिए आवश्यकता है। साफ सुथरी छवि के रिक्त पदों पर आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: MP Teacher Bharti: शिक्षा विभाग को अवमानना नोटिस, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, ये है पूरा मामला

वहीं अधिकारी वर्ग के लिए शर्त रखी गई है। जिसके मुताबिक, अफसरों का रिकॉर्ड और छवि अच्छी हों और अगले तीन साल तक पदोन्नति की संभावना न हों, ऐसे अधिकारी आवेदन करें। EOW ने एक सप्ताह में आवेदन मंगवाया है। बायोडाटा भी अलग से मांगा है।

ये भी पढ़ें: MP नगरीय निकाय उपचुनाव में बीजेपी का दबदबा, 6 वार्डों में जीत, कांग्रेस को 3 सीटों पर करना पड़ा संतोष

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H