अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर ईओडब्ल्यू का इस बार सख्त अंदाज देखने को मिल रहा है. ताबड़तोड़ छापे के साथ रिश्वतखोर अधिकारियों को पकड़ने में इस साल ईओडब्ल्यू ने बंपर कार्रवाई करते हुए पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विभाग ने अभी तक 93 एफआईआर दर्ज की है. बीते साल ईओडब्ल्यू ने कुल साल भर में 90 एफआईआर दर्ज की थी. इस बार सितंबर तक 93 एफआईआर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू दर्ज कर चुका है.

ईओडब्ल्यू इन दिनों समूचे प्रदेश के उन मामलों को लेकर अभियान चला रहा है. जिनमें या तो जांच चल रही है या खात्मा लगाया जाना है. ऐसे मामलों में जांच करने के बाद या तो एफआईआर दर्ज की जा रही है या फिर उन्हें एफआईआर योग्य नहीं माना जा रहा है. सिर्फ सितंबर में ईओडब्ल्यू ने तकरीबन 55 से ज्यादा ऐसे मामलों निपटारा किया है. जिनकी शिकायत लंबे अरसे से पेंडिंग पड़ी थी. ऐसे मामलों में से ईओडब्ल्यू ने 1 दर्जन से अधिक मामलों में एफ आई आर दर्ज की है.

फाइल खोलेगा राज: ED ने CBI और राज्य की जांच एजेंसी से मांगी MP के 24 मामलों की जानकारी, कुछ भ्रष्टाचारियों को समन भी जारी

भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस पर विभाग का फोकस

इस अभियान से ईओडब्लू के कामकाज में ना सिर्फ तेजी आई, बल्कि विभाग में चल रही भ्रष्टाचार के मामलों में पेंडेंसी में कमी आई. विभाग के इस अभियान को लेकर ईओडब्ल्यू के डीजी अजय शर्मा ने साफ किया है कि विभाग अब भ्रष्टाचार के मामले को निपटाने सख्त रुख अपना रहा है. भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस पर विभाग का फोकस है. यही कारण है कि तमाम मामलों को लेकर जांच में तेजी है और हर मामलों का बिंदुवार तथ्यात्मक रूप से परीक्षण करने के बाद एफआईआर दर्ज की जा रही है.

मध्य प्रदेश की 4 फ़ीसदी स्कूल बसों में लगे हैं पैनिक बटन, परिवहन विभाग की लापरवाही, बच्ची से दुष्कर्म के बाद भी नहीं हुआ गंभीर

क्या कहते हैं आंकड़े ?

बीते सालों में इस साल सबसे ज्यादा ईओडब्लू ने मामले दर्ज किये हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह विभाग के बड़े अभियान को बताया जा रहा है. आंकड़े बताते हैं कि सितंबर तक 93 एफआईआर दर्ज हुई, जबकि पिछले साल यानी वर्ष 2021 में कुल 90 एफआईआर दर्ज हुई थी. इससे पहले साल 2020 में 50 एफआईआर दर्ज की गई. साल 2019 में 44 एफआईआर दर्ज हुई थी. वही साल 2018 में महज 33 मामले दर्ज किए गए थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus