इंदौर। इंदौर जिले में संचालित 514 उचित मूल्य दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन वितरण किया जा रहा है. कलेक्टर इलैया राजा टी के मार्गदर्शन में नवाचार करते हुए जिले में उचित मूल्य दुकानदारों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. दुकानदार निर्धारित कलर की एप्रीन पहनेंगे और अपनी पहचान के लिए नेम प्लेट भी लगाएंगे.
इस नवाचार की शुरूआत खाद्य विभाग के प्रभारी अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर के निर्देशन में की गई है. जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारू ने बताया कि जिले में संचालित समस्त 514 उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं के लिए ग्रे कलर का एप्रीन और नेम प्लेट बनवाये गये हैं. इससे राशन वितरण करने वाले विक्रेता की पृथक पहचान हो सकेगी.
MP NEWS: कलेक्टर ने 200 अधिकारी-कर्मचारियों को थमाया नोटिस, जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई
सभी विक्रेताओं को यह निर्देश भी दिए गए है कि निर्धारित दिवस एवं समय में उचित मूल्य दुकान खोलकर राशन वितरण के दौरान एप्रीन पहनकर और नेम प्लेट लगाकर ही वितरण करें. उचित मूल्य दुकान के बाहर दृश्य गोचर स्थल पर मुख्यमंत्री हेल्पलाईन नंबर 181 भी सभी दुकानों पर लिखवाए गए है. राशन प्राप्त नहीं होने या दुकान बंद होने पर उक्त निःशुल्क नंबर पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक