कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर की मुरार थाना और क्राइम ब्रांच पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो व्यक्तियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही दो गोदामों पर छुपा कर रखी गई 300 से ज्यादा सीमेंट की बोरियां जब्त की गई हैं। पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है।

VIDEO: ग्रामीणों ने 7 लोगों को लात, घूसों और बेल्ट से पीटा, मवेशियों को कटिंग में ले जाने का आरोप

आशंका है कि इन गोदामों में नकली सीमेंट बनाने का गोरखधंधा किया जाता था और ब्रांडेड कंपनियों के बैग में भरकर सप्लाई किया जाता था। यह गोदाम मुरार थाना क्षेत्र के जहांगीरपुरी इलाके में स्थित है। सीमेंट के बैगों पर अल्ट्रा ट्रैक लिखा हुआ है जो प्रतिष्ठित कंपनी है। इसके साथ ही करीब 5 से 6 हजार खाली बैग भी अल्ट्रा ट्रैक सीमेंट के लिखे हुए मिले हैं। इस धंधे में कुल कितने लोग शामिल हैं इस बारे में पुलिस गोदाम के मैनेजर से पूछताछ कर रही है।

दर्दनाक हादसा: सड़क पर खड़े ट्रक को कंटेनर ने मारी टक्कर, हादसे के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, क्लीनर की मौत

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अंकित नरवरिया और गोलू राठौर बताया हैं। यह माल कहा- कहां सप्लाई होता था। इसके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि पूछताछ के बाद कुछ बड़े और सफेदपोश लोगों के चेहरे से पर्दा उठ सकता है। पुलिस ने कंपनी के लोगों से भी संपर्क किया है। मामले में धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

मंत्रीजी के चरणों में सिविल सर्जन, खुश हुए ‘प्रभु’! अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का पैर छूकर किया प्रणाम, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus