कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस के मानवीय पहलुओं की हर तरफ तारीफ हो रही है। ग्वालियर पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जिंदगी बचा ली। यही वजह है कि इस वर्दीधारी महिला पुलिस अधिकारी की लोग दिल से तारीफ के साथ इनको सलाम कर रहे हैं।

दरअसल थाटीपुर के पास दुल्लपुर इलाके के रहने वाले बुजुर्ग ओमप्रकाश अपनी साइकिल से घर से निकले थे, तभी कुछ दूर ही सनसिटी के पास एक तेज रफ्तार बुलेट सवार युवक ने ओमप्रकाश को टक्कर मार दी इस सड़क हादसे में ओमप्रकाश के सर में काफी गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान जमीन पर ही तड़पता रहा। इस दौरान वहां काफी भीड़ जमा हो गई जो सिर्फ तमाशबीन बन बुजुर्ग को तड़पते हुए देख रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर भीड़ को देखकर रुकी और बुजुर्ग को लहूलुहान घायल हालत में देखा तो उन्होंने एंबुलेंस को कॉल करने के साथ ही डायल 100 को भी सूचना दी, लेकिन काफी देर होते देख सोनम पाराशर ने बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में बैठाया और पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंच गई। समय पर अस्पताल लाने के चलते बुजुर्ग ओमप्रकाश के सर में आई हेड इंजरी का समय पर ऑपरेशन हुआ जो कि सफल रहा, ऐसे में समय पर इलाज मिलने के साथ ऑपरेशन होने के चलते बुजुर्ग ओमप्रकाश की जिंदगी बच गई। 

संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत: एक साल पहले हुआ था प्रेम विवाह, जांच में जुटी पुलिस

बुजुर्ग के ऑपरेशन के बाद सोनम उनसे मिलने भी पहुंची और उनका हाल जाना। सोनम पाराशर का कहना है कि पुलिस की ड्यूटी सिर्फ अपराधियों को पकड़ने और चालानी कार्रवाई तक सीमित नहीं होती है एक पुलिसकर्मी या अधिकारी का कर्तव्य समाज के हर एक व्यक्ति की मदद करना होता है, यही वजह रही कि उन्होंने सड़क पर लहूलुहान घायल हालत में पड़े बुजुर्ग को देख अस्पताल पहुंचाया इस काम से उन्हें मन में काफी सुकून भी मिला है। अधिकारी भी सोनम के काम की तारीफ कर रहे है।

‘बहन तू भगवा लव ट्रैप में ना फंसना’: हिंदू संगठनों के खिलाफ विवादित पर्चे बांटे, FIR दर्ज, पढ़िए पूरी खबर

आपको बता दे कि सोनम पाराशर ने दिसम्बर 2022 में भी एक व्यक्ति को नई जिंदगी दी थी। उस वक्त सोनम ने गोला का मंदिर इलाके में उम्र दराज शख्स अनिल उपाध्याय को हार्ट अटैक आने के बाद अचेत होते देख समझदारी का परिचय दिया था, सोनम ने तब अनिल उपाध्याय को फौरन CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन) देना शुरू कर दिया जिसके चलते थोड़ी देर बाद उनकी धड़कन चलने लगी, फिर उन्हें डायल 100 गाड़ी की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। इस काम पर सोनम को SSP, ADG, DG से लेकर गृहमंत्री तक से सराहना मिली थी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोनम से वीडियो कॉल कर बात की थी और सोनम से कहा था कि आप ने पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बढ़ाया है।गौरतलब है कि ग्वालियर पुलिस अपराध को रोकने के साथ साथ मानवीय काम भी कर रही है। ऐसे मानवीय कामों से लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा मजबूत होगा साथ ही जनता में वर्दी के प्रति सम्मान की भावना भी बढ़ेगी ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus