मनीष राठौर, राजगढ/सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्यप्रदेश में खाद को लेकर किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राजगढ़ जिले में खाद नहीं मिलने से किसानों ने चक्काजाम कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद सरकारी रेट पर नहीं मिलता, रात के अंधेरे में ब्लैक में 500 से 600 रुपये में मिलता है। इधर अलीराजपुर में पावती रखने के बाद भी किसान को खाद नहीं मिल रही है।
ब्लैक में मिल रही खाद से किसान परेशान, हाईवे पर किया चक्काजाम
राजगढ़ जिले के जीरापुर में किसानों ने खाद की कमी को लेकर स्टेट हाईवे कोटा इंदौर पर जाम लगा दिया। जहां किसान खाद की मांग को लेकर बैठे रहे। मामला जीरापुर के इंदर चौराहे का है, जहां सोमवार सुबह करीब दस बजे किसानों ने चक्का जाम कर दिया। किसान सड़कों पर बैठ गए, जिसमें दोनों तरफ से आवागमन बंद हो गया। कई बस स्कूल वैन, ट्रक, जीप खड़े हो गए।
वहीं किसानों ने आरोप लगाया कि 266 रुपये सरकारी रेट है। उसमें हमें खाद नहीं मिल रहा है। ब्लैक में 500 से 600 में खाद मिल जाता है। रात में कॉलेज के पीछे और कई जगह ब्लैक में खाद बांटा जा रहा है जबकि हमने 20, 21 तारीख की पर्ची दे रखी है, लेकिन अभी तक खाद नहीं है।
अधिकारी पर्याप्त खाद की बात करते है, लेकिन खाद जाता कहां है। गाड़ियां तो आती है लेकिन हम किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। इसे लेकर हम परेशान हैं, हमारी फसलें बिगड़ जाएगी। वहीं लगभग एक घंटा जाम लगा रहा, मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।
उप निरीक्षक मंगल सिंह राठौर और पुलिस टीम ने किसानों को समझाया कि हम तहसील चलते हैं, वहीं बैठेंगे यहां चक्का जाम करने से कोई हल नहीं होगा। फिर भी किसान नाराज रहे बार-बार पुलिस प्रशासन ने निवेदन कर किसानों को मना कर तहसील कार्यालय पहुंचाया और जाम खुलवाया।
इसके बाद जाम में फंसे वाहनों का आवागमन शुरू हुआ। सभी किसान तहसील पहुंचे वहीं कुछ देर बाद एसडीएम पल्लवी वैद्य तहसील पहुंची। जहां उन्होंने बुधवार को खाद मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि कल रात में ही पांच ट्रक आ जाएंगे और बुधवार को आप लोगों को खाद मिल जाएगा। मार्केटिंग सोसायटी के बाहर भी कई किसान महिलाएं बैठी दिखी, उनको भी खाद चाहिए था, जबकि बाहर गेट पर नोटिस चस्पा किया गया है।
दिन भर भूखे प्यासे किसान, शाम को खाली हाथ लौट रहे
अलीराजपुर के जोबट विपणन संघ मर्यादित खाद विक्रय केंद्र में सुबह से लाइन में लगे किसानों को शाम तक खाद नहीं मिल रहा है। कुछ सुबह से तो कुछ कई दिनों से विक्रय केंद्र का चक्कर लगा रहे है। परेशान किसानों का कहना है कि गांव से यहां तक आने और भूखे प्यासे रहकर लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिलता।
किसानों ने सेल्समैन पर दुकान बंदकर मीटिंग में जाने और खाद नहीं देने का आरोप लगाया है। वहीं पावती रखने के बाद भी खाद नहीं मिला, जिससे किसान बेहद परेशान है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक