मध्य प्रदेश में आज शनिवार का दिन हादसों भरा रहा। आज अलग-अलग जिलों से आगजनी के मामले सामने आए हैं। उज्जैन में कृषि संबंधित सामान रखने वाले गोदाम में अचानक आग लगने से लाखों का सामान जल गया। जबलपुर में बीएसएनएल कार्यालय के गार्डन में आग लग गई। इस हादसे में दो कार इसकी चपेट में आ गई। वहीं शिवपुरी में आगजनी के दो बड़े हादसे हुआ जहां पार्षद के घर AC में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। वहीं दूसरी ओर बोरिंग के दौरान आग लग गई जिससे मशीन जलकर ख़ाक हो गई।   

गोदाम में लगी भीषण आग अजय नीमा, उज्जैन। खाचरौद तहसील में स्टेशन रोड़ पंचवटी पैलेस के पास एक गोदाम में भीषण आग लग गई। कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे धुए के गुबार उठने के बाद आग का पता चला । आगजनी की सूचना मिलते ही नागदा क्षेत्र से दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया गया। बताया गया कि गोदाम में कृषि सम्बंधित प्लास्टिक के पाईप और सामग्री रखे थे। इस हादसे में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। गोदाम में लगी अचानक आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

बीएसएनएल कार्यालय के गार्डन में फैली आग, चपेट में आई दो कार

कुमार इंदर, जबलपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के बीएसएनएल कार्यालय के गार्डन में सूखे कचरे में अचानक शाम को आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने वहां खड़ी दो कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि आग लगते ही स्थानीय लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।  जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। 

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह काबू पाया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि शाम को अचानक बीएसएनएल कार्यालय के गार्डन में फैले सूखे कचरे में आग भड़क गई। वहीं कुछ सूखे पेड़ भी कचरे के पास लगे हुए थे जिससे पेड़ों को भी नुकसान हुआ है। कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही आग ने वहां खड़ी दो कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। 

शिवपुरी में आगजनी को दी बड़ी घटना

परवेज खान, शिवपुरी। खनियाधाना पुलिस थाना के पीछे स्थित वार्ड नंबर एक में बोरिंग करते समय मशीन में आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि मशीन देखते ही देखते पूरी तरह जल गई।

वहीं दूसरी ओर सईसपुरा क्षेत्र में वार्ड 35 के पार्षद मट्टू खटीक के घर AC में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से भीषण आग लग गई। आग धीरे-धीरे पूरे घर में फ़ैल गई जिसके बाद वहां मौजूद सभी सामान जल गया। फायरबिग्रेड ने मौके पहुचकर आग पर काबू पाया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H