मुकेश सेन, टीकमगढ़। MP Fire News: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते कई जिलों से लगातार आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच टीकमगढ़ में बिजली विभाग कार्यालय के गोदाम में आज भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में स्टॉक रूम में पड़े सैंकड़ों ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए। घटना शहर के पुरानी टेहरी की है। 

PM मोदी ने जबलपुर पहुंचते ही सबसे पहले इस डॉक्टर से की मुलाकात, जानिए क्यों हैं इनके मुरीद

MP Fire News: भीषण आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि राहत की बात यह है कि इस आगजनी में किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई और आग ज्यादा नहीं फैली वरना बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है। 

PM मोदी के रोड शो के दौरान बड़ा हादसा, भीड़ से भरा मंच टूटने से कई लोग घायल,  देखें Video

रायपुर में हुई थी भीषण आगजनी

बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाल ही में भीषण आगजनी हुई थी जो पूरे देश भर में चर्चा का विषय बन गई थी। गुढ़ियारी के बिजली सब डिवीजन दफ्तर में भीषण आग लग गई थी। इस पर काबू पाने के लिए अग्निशमन, SDRF समेत आधा दर्जन से ज्यादा विभागों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी। वहीं प्रशासन ने तीन बस्तियों को भी खाली करा दिया था। दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियों ने लगभग सात घंटे से ज्यादा की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया था।

Raipur News : आग से मची हाहाकार, तीन बस्तियों को कराया खाली, लेट से पहुंची दमकल टीम, रेस्क्यू ऑपरेशन फेल, देखें ड्रोन VIDEO…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H