MP Fire News: मध्य प्रदेश में दिवाली के त्यौहार के बीच कई जिलों में आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। राजधानी भोपाल की मल्टी में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लगने से लगभग 4 वाहन जल गए हैं। वहीं, डबरा की थोक फल और सब्जी की मंडी में आग लगने से लाखों का नुक्सान हो गया। नर्मदापुरम, इंदौर और रतलाम में भी इसी तरह की घटनाएं हुई हैं।

मल्टी में खड़ी गाड़ियों में लगी आग

शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स की मल्टी में खड़ी 3 से 4 गाड़ियां आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गई। आग की लपटों को देखकर मल्टी में रहने वाले लोगों ने आग बुझाई और थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी। शिकायत मिलने के बाद एक टीम ने जगह का निरीक्षण किया। घटना देर रात 12 से 1 बजे की बताई जा रही है। बता दें कि मल्टी में लगातार दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। हाल ही में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी। फिलहाल शाहजहांनाबाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आग किसी दुर्घटना में लगी है या फिर किसी ने लगाई है।

थोक फल और सब्जी मंडी में भड़की आग

सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर जिले के डबरा में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है। शहर की थोक फल और सब्जी मंडी में आग भड़क गई। आतिशबाजी बाजार से चंद कदमों की दूरी पर यह दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग 4:00 बजे थोक फल विक्रेताओं की दुकान में भीषण आग लगी जिसकी चपेट में आकर फलों की दो दुकानें जलकर खाक हो गई। आगजनी में फलों के कार्टून, बारदाना सहित एक स्कूटी भी जल गई।  

जानकारी के मुताबिक, आगजनी में लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। थोक फल विक्रेता चंद्रभान सिसोदिया और अनिल साहू की दुकान पूरी तरह जल गई। चार फायर ब्रिगेड ने मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। आगजनी के दौरान स्थानीय प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। मंडी परिसर में ही अस्थाई आतिशबाजी बाजार संचालित किया जा रहा है जिसमें फायर ब्रिगेड मौजूद नहीं था।

गोदाम में लगी भीषण आग

चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र स्थित गोडाउन में भीषण आग लग गई। आरोप है कि रहवासी क्षेत्र में ही गोदाम का संचालन किया जा रहा था। जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल किसी तरह की कोई जानकारी नहीं आई है। 

किराना दुकान में भीषण आग

इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। दीपावली की रात में नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में पुराना गल्ला बाजार में किराना व्यापारी सीताराम साहू की दुकान में आग लग गई। शिवानी किराना भंडार दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर नगर पालिका की दमकल 2 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि बिजली शॉर्ट सर्किट से पुराना गल्ला बाजार में किराने की बड़ी दुकान में आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पिपरिया पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। नगरपालिका के साथ ही स्थानीय दुकानदारों ने भी आग बुझाने में पूरा सहयोग किया।  ]

कबाड़ गोदाम में बीती देर रात 3 बजे लगी आग,  

सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में बीती रात आग का कहर देखने को मिला। यहां विरियाखेड़ी स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इसकी लपटें बहुत दूर से ही दिखाई दे रही थी। आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र में है।

जानकारी मिलते ही दमकल की 5 से ज्यादा गाड़ियों ने 4 घंटों की मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।बताया जाता है कि गोदाम में कबाड़ और पाइप प्लास्टिक के पाइप रखे हुए थे। जिसकी वजह से दमकल को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि आगजनी का कारण स्पष्ट नहीं है। आतिशबाजी की चिंगारी की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस गोदाम संचालक के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m