शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara) में कल ज्वेलरी शॉप पर हुई फायरिंग के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। लूट की वारदात में प्रयुक्त 9mm कार्बाइन (Carbine) का कनेक्शन अक्टूबर माह में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ विधायक मन्नू अंसारी के गनर राकेश से ट्रेन में हुई लूटपाट और हत्या से निकला है।
बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर को मऊ विधायक मन्नू अंसारी (Mannu Ansari) का गनर राकेश श्रमजीवी एक्सप्रेस (Shramjeevi Express) ट्रेन में यात्रा कर रहा था। तब सुल्तानपुर (Sultanpur) के दक्षिणी केबिन के निकट कुछ बदमाशों ने गनर के साथ मारपीट कर उस पर चाकू से वार करके बुरी तरह घायल कर दिया और उसकी कार्बाइन लेकर चेन पुलिंग करके भाग गए थे। बाद में गनर की अस्पताल में मौत हो गई।
कार्बाइन का बोर सरकारी होने के कारण पिछली घटनाओं में पुलिस का ध्यान गया और उत्तर प्रदेश में हुई इस वारदात में लूटी गई कार्बाइन का बोर समान होने के कारण यूपी पुलिस से संपर्क किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस की अविनाश सिंह चाचा अधिकारी एवं धर्मेंद्र सिंह निरीक्षक के नेतृत्व में टीम तुरंत छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुई है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से प्राप्त कार्बाइन का नंबर और छिंदवाड़ा में प्रयुक्त हुई कार्बाइन का नंबर मिलता हुआ पाया गया है। वारदात में बरामद चाकू भी हत्या में प्रयोग किया गया था। जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि वहां पर हुई घटना में भी इसी लुटेरे संदीप यादव का हाथ है।
संदीप यादव सेना से भागा हुआ एक जवान है और छिंदवाड़ा निवासी है। पुलिस का कहना है कि सुल्तानपुर में हुई लूट और हत्या में भी इस भगोड़े सैनिक का हाथ है। उत्तर प्रदेश से आए इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गनर की हत्या में प्रयुक्त चाकू वहीं चाकू है, जो लुटेरे के पास से बरामद हुआ है और कार्बाइन भी वहीं है जो वारदात में लूटी गई थी। ट्रेन में मौजूद लोगों के बयान के आधार पर हत्यारे का हुलिया भी वहीं बताया जा रहा है जो संदीप यादव का है, जिससे इस बाद की पुष्टि होती है कि वारदात भी इसी ने अंजाम दिया है।
बता दें कि छिंदवाड़ा के व्यस्ततम इलाके छोटी बाजार मेन रोड पर दुर्गा श्री ज्वेलर्स में कल सुबह 10:30 बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। लूटेरे ने ऑटोमेटिक कार्बाइन से 5 फायर किए थे। पड़ोसियों और दुकान संचालक की बहादुरी के चलते लूट का प्रयास विफल हो गया और लुटेरे को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में दुकान संचालक के पेट और पैर में गोली लगी है और उसे गंभीर अवस्था में नागपुर रेफर किया गया।
कल सुबह जब दुर्गा श्री ज्वेलर्स के संचालक सोहन ताम्रकार अपनी दुकान खोल रहे थे तो एक युवक दुकान के अंदर घुस गया और उनसे सारे जेवरात सौंप देने के लिए कहा। संचालक ने विरोध किया तो उसने हवाई फायर कर दिया। तब संचालक और उसके सहयोगी द्वारा लुटेरे को पकड़ने का प्रयास किया गया। लुटेरे ने मामला बिगड़ते देख भागने का प्रयास किया लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को खबर कर दी थी। उत्तर प्रदेश रेलवे पुलिस आरोपी संदीप यादव को रिमांड पर लेकर उत्तर प्रदेश जाने की फिराक में है। अभी तक पुलिस ने इसमें कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।
ओवरलोडिंग बनी काल
छिंदवाड़ा में ओवरलोड ट्रैक्टर में रस्सी टूट जाने के कारण ट्राली में भरे हुए गन्ने में दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। चौरई के ग्राम पालरी निवासी विजय चंद्रवंशी ट्रैक्टर में गन्ने को भरकर छिंदवाड़ा शक्कर मिल जा रहा था। इस दौरान रामगढ़ी रिंग रोड में ट्रैक्टर में लदे गन्ने चालक पर जा गिरे।
बताया गया कि ट्रैक्टर काफी ओवरलोड था और ढलान में ब्रेक मारने के कारण गन्ने की रस्सी टूट गई। जिससे गन्ने चालक पर जा गिरे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने गन्ने को हटाकर चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक