कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एमपी में फूलों की खेती से जुड़े हुए किसानों के लिए खुशखबरी है। अब फूलों की खेती उनके लिए ज्यादा लाभ का सौदा बन सकेगी। एमपी का पहला एयर वेंटीलेटेड फ्लावर डोम (Air Ventilated Flower Dome) भोपाल के करोंद मंडी में बनेगा। इससे आने वाले दिनों में प्रदेश के अन्य महानगरों और जिलों में भी इसका लाभ मिल सके इस पर कार्य भी जल्द शुरू होगा। देश के उद्यानिकी राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह (Minister of State for Horticulture Bharat Singh Kushwaha) की पहल पर केन्द्र सरकार ने एयर वेंटीलेटेड फ्लावर डोम की स्वीकृति दे दी है।

MP के नाम एक और उपलब्धि: ITCTA कॉन्क्लेव चंडीगढ़ में मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म ने जीते राष्ट्रीय स्तर के 2 अवॉर्ड

किसानों को फूलों की खेती करने के प्रति अधिक प्रोत्साहित किया जा सके इसे लेकर प्रदेश सरकार लगातार नए-नए नवाचार कर रही है। ऐसे में प्रदेश के उद्यानिकी राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह की पहल पर केन्द्र सरकार ने एयर वेंटीलेटेड फ्लावर डोम की स्वीकृति दे दी है। इसे राजधानी भोपाल की करोंद मण्डी परिसर में तैयार कराया जाएगा। ऐसा प्रदेश में पहली बार होगा जब एयर वेंटीलेटेड फ्लावर डोम का निर्माण फूलों कि खेती करने वाले किसान ले सकेंगे।

चुनाव हारने पर बर्बरताः हारे हुए प्रत्याशी ने पंच और सहायक सचिव को लाठी-डंडे से पीटा, FIR दर्ज लेकिन सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर

बता दें कि मध्यप्रदेश में फूलों की खेती का प्रतिशत दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि जब फूलों को लेकर किसान मंडी पहुंचते हैं और वाजिब दाम नहीं मिल पाते हैं। इसके कारण बिचौलियों के संपर्क में मजबूरन आना पड़ता है। इससे उन्हें उनकी मेहनत का दाम नहीं मिल पाता है। डोम बनने के बाद अब फूलों की खेती से जुड़े हुए किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा।

किसानों को बिचौलियों से मिलेगी मुक्ति

फूलों की खेती करने वाले किसानों को एयर वेंटीलेटेड फ्लावर डोम के बन जाने से अपनी फसल का वाजिब दाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी। मण्डी में आये किसानों को अच्छे दाम नहीं मिलने की स्थिति में फूलों को रखने की सुविधा मिल जायेगी और अच्छे दाम मिलने पर किसान उन्हें बेच सकेगा। इससे किसानों को बिचौलियों के शोषण से भी मुक्त हो सकेगा। साथ ही फूलों की खेती लाभ का धंधा बनेगी।

BIG BREAKING: कल्याण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के 4 डॉक्टरों पर FIR दर्ज, मरीज का कोरोना टेस्ट कराए बिना कोविड वार्ड में कर दिया था भर्ती, बच्चे की कोरोना संक्रमण से हो गई थी मौत

भविष्य में और डोम बनाए जाएंगेः उद्यानिकी राज्यमंत्री

इस सौगात को लेकर उद्यानिकी राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि केन्द्र सरकार के कृषि एवं किसान मंत्रालय द्वारा भोपाल में 180.51 लाख रुपए लागत से बनने वाले एयर वेंटीलेटेड फ्लावर डोम की स्वीकृति दी गई है। प्रदेश का यह पहला डोम है। इसको विभाग की एमआईडीएच योजना में शामिल किया गया है। मंत्री ने कहा कि भविष्य में अन्य स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार एयर वेंटीलेटेड फ्लावर डोम बनाएं जाएंगे। राज्य मंत्री ने भोपाल के लिए स्वीकृत हुए एयर वेंटीलेटेड फ्लावर डोम के कार्य को त्वरित शुरू करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus