अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में पहली बार ITI का दीक्षांत समारोह हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशिक्षणार्थियों को डिग्री दी. सीएम शिवराज ने कहा कि ये 21वीं सदी स्किल की सदी है. जिनकी हाथ में कुशलता है, वो ही आगे बढ़ेंगे. मेरे लिए आप सब महत्वपूर्ण है. प्लेसमेंट से लेकर रोज़गार का रास्ता है. मामा हमेशा तुम्हारे साथ है.
सीएम शिवराज ने कहा कि जनसंख्या कमजोरी नहीं हमारी तकात बनकर उभरेगी. युवाओं के हाथ में अगर कौशल दिया जाए, तो युवा चमत्कार करेंगे. कौशल के लिए ITI सबसे महत्वपूर्ण है. दिशाहीन पढ़ाई का कोई मतलब नहीं है. स्किल के लिए ITI जरूरी है. जिन हाथों में कौशल होगा वो बेरोजगार नहीं होगा. पहले तकनीकी विभाग को छोटा माना जाता था. हम 10 नए मॉडर्न ITI बना रहे है. हमारे प्रदेश का रिज़ल्ट 87 पर्सेंट है.
प्रदेश के 19 ITI को देश में टू स्टार मिले है. उच्च ग्रेडिंग की लगातार प्रयास करते रहेंगे. प्रदेश के हर ब्लॉक में एक ITI बनाएंगे. ताकि बच्चों को ट्रेनिंग लेने बाहर ना जाना पड़े. हमारे चार प्रतिभगियों को सम्मानित किया गया. मेरी एक चिंता है. मानते है कि रोज़गार ज़रूरी है. हर महीने हम रोज़गार दिवस का आयोजन करते है. हमने मुख्यमंत्री उद्दम क्रांति योजना बनाई. लोन की गारंटी मामा लेगा. सरकार की ज़िम्मेदारी है. इंट्रेस्ट सब्सिडी भी हम भरवाएंगे.
सीएम शिवराज ने कहा कि जल जीवन मिशन के गांव में पाइप लाइन बिछ रही है. कई बार काम करने के लिए स्किल्ड लोग नहीं मिलते है. आप लोग में कई लोग ये भी काम कर सकते हैं. हमने ग्रामीण इंजीनियर की कल्पना की है. आप सब भी इंजीनियर ही हो. हम हर पंचायत में ग्रामीण इंजीनियर देंगे. ITI में ग्रामीण इंजीनियर को लेकर स्किल करेंगे. गांव-गांव में काम इंजीनियर करेंगे. जो काम करना जानते हैं, वो तैयार किए जाएंगे. आप खुद को कमजोर नहीं माने.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक