रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) का सिलसिला जारी है। इसी बीच छतरपुर जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बक्सवाहा थाना क्षेत्र के बमोरी चौकी के पास बाढ़ के कारण लोगों के फंसने की सूचना मिलने ने बाद उनका रेस्क्यू किया गया।

दरअसल, लगातार हो रही बारिश के कारण छतरपुर जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात है। इसी बीच बमोरी से शाहगंज रोड पर पुलिया के पास जलभराव की वजह से लगभग 50 लोग बाढ़ में फंस गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

आसमानी आफत से लोग परेशान: घरों में घुसा पानी… गणेश उत्सव के पंडाल भी डूबे, कलेक्टर-एसपी ने किया भ्रमण

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। जिसके बाद बाढ़ में फंसे सभी लोगों को बारी-बारी सुरक्षित निकाला गया।

मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 21 जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है। लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके देखते हुए कुछ जिलों में आज स्कलों में छुट्टी घोषित की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m