धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है। बबेड़ी और भारोली पंचायत के करीब एक दर्जन गांव डूब गए है। कई गांवों का संपर्क टूट गया है। एक सैकड़ा गांवों में बिजली सप्लाई ठप है। भारौली मार्ग पर बना पुल भी डूब गया है। बैसली नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है।

भिंड जिले में बाढ़ का रौद्र रूप दिखाई दिया। बारिश के चलते सिंध कुंवारी, बेसली झिलमिल नदी उफान पर है। जिले के देहात और भारौली थाना क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव डूब गए है। बेसली नदी भी उफान पर है। बेसली नदी से बबेड़ी और भारौली पंचायत के करीब एक दर्जन से अधिक गांव हुए प्रभावित। भिंड भारौली मार्ग पर वैसली नदी पर बने पुल के 5 फीट ऊपर से पानी निकल रहा है। जिससे मार्ग बाधित हो गया है।

ये भी पढ़ें: WEATHER UPDATE: प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा पार, आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, इन जिलों में अलर्ट जारी…

करीब एक सैकड़ा से अधिक गांव का संपर्क टूटा और बिजली सप्लाई भी ठप हो गई है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य जारी है। पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर है बबेड़ी पंचायत के सरपंच पुत्र कौशलेंद्र राजावत ने बताया कि उनकी पंचायत में डूब वाले गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पंहुच कर उनके खाने-पीने का इंतजाम किया जा रहा है। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी डॉ असित यादव भी नजर बनाए रखे हुए हैं। लेकिन लोगों का कहना है कि दुख की घड़ी में उनके बीच अभी तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m