स्पेशल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने उज्जैन में भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या मामले पर कहा कि सीएम के गृहक्षेत्र में बीजेपी नेता की हत्या होना प्रदेश के हालात बयान करते हैं। कमलनाथ ने अपराधियों को कड़ी सजा देने और सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में काम करने की बात कही है।

दरअसल, उज्जैन के देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा के पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई शुक्रवार रात घर में थे। अचानक लूट की नीयत से कुछ लोग घर में घुसे और रामनिवास और उसकी पत्नी की हथियारधारी बदमाशों ने हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया।

बड़ी खबरः बीजेपी नेता और पत्नी की हत्या, हथियारधारी बदमाशों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

मृतक रामनिवास के दो पुत्र हैं, लेकिन उनके साथ गांव में कोई नहीं रहता। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। मौके पर कोई फायर नहीं हुआ है। घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने जल्द ही गुत्थी सुलझने की बात कही है।

कमलनाथ ने उठाए सवाल

इसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सवाल उठाए है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर लिखा- उज्जैन में भाजपा नेता श्री रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या की खबर ने प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। छिंदवाड़ा और सिवनी में पुलिस कर्मियों की हत्या और रतलाम में थाने से टीआई की जीप चोरी होने के बाद अब मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में भाजपा नेता की ही हत्या होना प्रदेश के हालात बयान करते हैं।

Lok Sabha Election 2024: BJP ने 23 राज्यों में की प्रभारी-सह प्रभारियों की नियुक्ति, MP में इन्हें मिली जिम्मेदारी, यहां देखिए पूरी सूची

CM से की ये मांग

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अनुरोध करूंगा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सार्थक कदम उठाएं और अपराधियों को कड़ी सजा देकर मध्यप्रदेश को सबके लिये सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में काम करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H