सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बंगले का नाम ‘मामा का घर’ रख दिया है। उन्होंने कहा कि चिंता मत करना, मेरी जिंदगी जनता-जनार्दन, बेटा-बेटियों और मेरी बहनों के लिए है। इस धरती पर इसलिए आया हूं कि तुम्हारी जिंदगी से दुख दर्द को दूर कर सकूं। आपकी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, जिंदगी बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके लिए दिन और रात काम करेंगे।

पूर्व CM शिवराज बोले- कई बार राजतिलक होते होते वनवास भी हो जाता है, लेकिन… 

दरअसल, 27 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएम हाउस खाली कर दिया था। प्रदेश में डॉ मोहन यादव के नए सीएम बनने के बाद शिवराज सिंह को बी-8, 74 बंगला अलॉट किया गया है। वहीं अब शिवराज सिंह ने इस बंगले को ‘मामा का घर’ नाम दिया है।

पता बदला है, लेकिन दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे: ‘मामा’ का ये होगा नया ठिकाना, X पर पोस्ट कर दी जानकारी

मंगलवार को अपने गृह नगर बुधनी के शाहगंज पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि कहीं ना कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा यार, कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। लेकिन वह किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है। पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के पद तो आ जा सकते हैं, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नही छीन सकता है। चिंता मत करना।

MP का बदलेगा नक्शा, थानों की सीमाएं फिर होगी तय: CM के फैसले के बाद आदेश जारी, 31 जनवरी तक सभी जिलों के अधिकारियों को देनी होगी रिपोर्ट

शिवराज सिंह ने कहा कि मेरी जिंदगी आपके लिए है, जनता-जनार्दन के लिए है, बेटा-बेटियों के लिए है, मेरी बहनों के लिए है। इसके अलावा पूर्व सीएम ने कहा कि मामा के द्वारा चलाई गई सभी योजनाएं अभी यथावत रूप से चल रही है और आगे भी चलती रहेगी। बीजेपी सरकार इसे आगे लेकर जाएगी। इसमें बहनों, भांजा-भांजियों और किसानों का ध्यान रखा जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus