दीपक ताम्रकार, डिंडोरी/रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेत्री उमा भारती रविवार की देर शाम अमरकंटक जाते समय डिंडोरी में अल्प प्रवास पर रहीं। रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जगह-जगह शराब बिकने का मुझे दुख है। इधर दतिया पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बाल मेले का आनंद लिया। इसके बाद अखंड हिंद फौज के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए।

डिंडोरी में अल्प प्रवास पर रहीं पूर्व सीएम उमा भारती, गली-गली शराब बिकने पर जताया दुख

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जबलपुर से अमरकंटक के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुई। इस दौरान देर शाम डिंडोरी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कुछ देर के लिए पहुंची।अज्ञातवास के सवाल पर उमा भारती ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि एकांत में रहने की कोशिश कर रही हूं।

अब नेताओं को भोपाल निगम नहीं पहनाएगा डेढ़ करोड़ की मालाएं: महापौर मालती राय के निर्देश पर फूल-माला का टेंडर निरस्त

इसके अलावा पूर्व सीएम उमा भारती ने अवैध शराब विक्रय को लेकर दुख जताया है। जबलपुर के भेड़ाघाट का धुंआधार का जिक्र करते हुए कहा कि वहां लोगों से जानकारी मिली कि गली-गली शराब बह रही है। आगे उमा ने कहा कि पार्टी और सरकार पर भरोसा है। साथ ही नर्मदा नदी में प्रदूषण को लेकर भी चिंता जताई है।

दतिया पहुंचे गृहमंत्री ने बाल मेले का लिया आनंद

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया दौरे पर रहे। गृहमंत्री चेतना पब्लिक स्कूल पहुंचकर वहां चल रहा बाल मेला का आनंद लिया और बच्चे के बीच पहुंच कर खुशगवार मूड में दिखे। गृहमंत्री नरोतम मिश्रा ने बच्चों के लिए आयोजित निशानेबाजी और गोला फेंकने जैसी प्रतियोगिता में निशाना लगाने में हाथ आजमाये, नरोत्तम मिश्रा बाल मेला का आनंद लेते नजर आये।

MP EXCLUSIVE: भारत जोड़ने निकली कांग्रेस को टूटने का डर, विधायकों को एकजुट करने में जुटे कांग्रेसी, बीजेपी दे सकती है झटका, Congress ने बनाया ये प्लान

अखंड हिंद फौज के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, परेड की ली सलामी

इसके बाद डॉ मिश्रा सोनागिर पहुंचे और अखंड हिंद फौज के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। विशाल धर्मशाला सोनागिर में आयोजित अखंड हिंद फौज के समापन कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, राष्ट्रीय गान के बाद आजाद हिंद फौज के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर गृहमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने परेड की सलामी ली। इसके बाद सभी से परिचय प्राप्त किया। अखंड हिंद फौज के प्रशिक्षण प्राप्त सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन किये गये, जिसमें बताया गया कि सेना के जवान मुश्किल परिस्थितियों में कैसे काम करते हैं।

दोपहर बाद गृहमंत्री ने सर्किट हाउस में बंद कमरे में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक ली। जिसमें दतिया भिण्ड की सांसद संध्या राय भी शामिल हुईं। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाने पर चर्चा हुई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus