राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गाय के संरक्षण-संवर्धन पर चर्चा हुई है। संगठन, सरकार, समाज मिलकर गौसंवर्धन के विकास का काम करेगा। वहीं हेमंत ने कहा कि प्रदेश सरकार गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए अग्रसर है।

भाजपा की फायर ब्रांड नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने भाई और प्रदेश अध्यक्ष से मिलने आई हूं। मुझे कार्यालय आकर अच्छा लगा, पहले भी कई बार बीच में आई हूं।

ये भी पढ़ें: Mohan Cabinet Decision: लैंड पुलिंग पर चर्चा, अनाथ बच्चों को 4-4 हजार, 12 जिलों में खुलेगा आयुष चिकित्सालय, लाडली बहनों के लिए भी बड़ा फैसला

उमा भारती ने कहा कि गाय के संरक्षण, संवर्धन के लिए समन्वय बने। कुछ दिन पहले गौसंवर्धन को लेकर विराट सभा हुई, जिसमें किसान एकत्रित हुए। कल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से बात हुई, आज हेमंत खंडेलवाल का सम्मान करने कार्यालय आई हूं। संगठन, सरकार, समाज मिलकर गौसंवर्धन के विकास का काम होगा।

ये भी पढ़ें: MP युवक कांग्रेस करेगी इलेक्शन कमीशन का घेराव: SIR कार्यक्रम में कथित धांधली के आरोप, 27 नवंबर को नवनियुक्त अध्यक्ष यश घनघोरिया का शपथग्रहण

वहीं प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मुलाकात के बाद कहा कि उमा भारती ने गाय को लेकर कई सुझाव दिए हैं। उनकी सभी बातों से सरकार और संगठन सहमत है। कुछ बातों पर काम भी चल रहा है। कल मुख्यमंत्री को भी सुझाव दिए थे, सरकार उनके सुझावों पर अमल करेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए अग्रसर है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H