अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में आज त्रि-स्तरीय पंचायत के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. पंचायत चुनाव का दूसरा चरण काफी हाई प्रोफाइल हो गया है. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, पूर्व राज्यपाल, मंत्री तक के रिश्तेदार पंचायत चुनाव के मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है. आज किसी की बहू, किसी का बेटा, किसी का भांजा, तो किसी का भतीजा चुनावी मैदान में है.  पहले चरण के पंचायत चुनाव में कई दिग्गज नेताओं के रिश्तेदार को हार का सामना करना पड़ा था.

MP पंचायत चुनाव LIVE: कहीं फायरिंग तो कहीं जमकर चले लाठी-डंडे, वोटरों को पैसे बांट रहे प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़, मतदान केंद्र में अधिकारियों की मनमानी, यहां सरपंच प्रत्याशी लापता

इन दिग्गज नेताओं के नाते रिश्तेदार आज़मा रहे पंचायत चुनाव में अपनी क़िस्मत

मंडला जनपद पंचायत के वार्ड 1 से फग्गन सिंह कुलस्ते के भांजे प्रदीप पट्टा.

खंडवा जिला पंचायत के वार्ड 14 से मंत्री विजय शाह के बेटे ने खड़े हैं.

बड़वानी में जिला पंचायत सदस्य के लिए वोट दो से मंत्री प्रेम सिंह के बेटे बलवंत.

डिंडोरी में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे की पत्नी ज्योति कुमार.

बुरहानपुर में विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की पत्नी जयश्री सिंह जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही हैं.

उमा भारती के भतीजे की पत्नी उपमिता सिंह ने जिला पंचायत वार्ड नंबर 8 खरगापुर से नामांकन दाखिल किया था.

इसके अलावा और भी कई बड़े दिग्गजों से जुड़े पारिवारिक नाम मैदान में है.

MP पंचायत चुनाव LIVE: वोटिंग करने मतदाताओं की लगी लंबी कतार, सुबह 9 बजे तक 13% मतदान, लापरवाह प्रधानाध्यापक और शराब पीकर पहुंचा शिक्षक निलंबित

3580 मतदान केंद्र संवेदनशील

दूसरे चरण में 47 जिलों के 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों में 23 हजार 967 मतदान केंद्र हैं. इनमें से 3580 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य के 291, जनपद पंचायत सदस्य के 2283, सरपंच पद के 7655 और पंच पद के 1 लाख 22 हजार 146 पद हैं.

पंचायत चुनाव- Panchayat Election

वहीं कुछ पदों में निर्विरोध निर्वाचन के बाद वास्तविक निर्वाचन के लिए पदों की संख्या जिला पंचायत सदस्य के लिए 291, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 2227, सरपंच पद के लिए 7373 और पंच पद के लिए 22 हजार 451 है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus