राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 24 और कांग्रेस ने 10 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. दोनों दल इस चुनाव में अपना दम दिखाने को तैयार हैं. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है. इसी बीच फिर राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है कि आज फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है.

फूल सिंह बरैया को टिकट के बाद कांग्रेस में फूट: देवाशीष जरारिया का छलका दर्द, कहा- वफादारी, संघर्ष और ईमानदारी की खूब सजा मिली…

जानकारी के मुताबिक चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होने जा रहा है. आज राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता बीजेपी ज्वाइन करेंगे.

अभिषेक बच्चन यहां से लड़ेंगे चुनाव! समाजवादी पार्टी दे सकती है टिकट

समर्थकों संग शामिल होंगे कांग्रेस के पूर्व विधायक

बताया जा रहा है कि चौरई के पूर्व विधायक गंभीर सिंह में बीजेपी में शामिल होंगे. गंभीर सिंह के कई समर्थक बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के कई डॉक्टरों के भी बीजेपी में शामिल होने की खबर है. जनपद अध्यक्ष कंचना उइके, जनपद सदस्य क्रांति उइके, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामजी उइके समेत कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंचे.

सुमित्रा महाजन ने कलेक्टर से मांगा जवाब: पूछा- महिलाओं को क्यों रोक कर रखा गया था?

बीजेपी-कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

गौरतलब है कि बीजेपी ने हाल ही में अपने 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. जिसमें एमपी के 24 नाम शामिल हैं. वहीं कल मंगलवार को कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की. जिसमें मध्य प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H