सागर। मध्य प्रदेश के सबसे वरिष्ठ बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री का नया अंदाज सामने आया है। गोपाल भार्गव कथावाचक की वेशभूषा में नजर आए। कथा मंच से उन्होंने ‘बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे, झूठी दुनिया, झूठे बंधन, झूठी है ये माया…’ भजन भी गाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, सागर जिले की रहली विधानसभा के ग्राम पटेरिया धाम में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। जिसमें पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव कथावाचक की वेशभूषा में राम नाम का जप करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने भजन भी सुनाया है। गोपाल भार्गव ने कहा कि राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है और वो बचपन में एक गीत गाते थे, इसके बाद उन्होंने भजन सुनाया… बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे, झूठी दुनिया, झूठे बंधन, झूठी है ये माया। पूर्व मंत्री ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है।

5 साल में ‌8 लाख करोड़ निवेश लाने की तैयारी में मोहन सरकार: 70 लाख रोजगार का दावा, 6 सेक्टरों पर दिया जाएगा ध्यान

आपको बता दें कि वर्तमान में प्रदेश के सबसे सीनियर विधायक गोपाल भार्गव मध्य प्रदेश सरकार में 18 साल तक कैबिनेट मंत्री रहे। 2018 में कांग्रेस की जब सरकार बनी तब उन्हें नेता प्रतिपक्ष भी बनाया गया था। दोबारा जब भाजपा की सत्ता वापसी हुई तो उन्हें फिर मंत्री बनाया गया।

उज्जैन में विकसित होगा देश का पहला IIT सैटेलाइट कैंपस: CM मोहन के समक्ष विशेषज्ञों ने दिया प्रेजेंटेशन, MP समेत अन्य प्रदेशों के लिए होगा उपयोगी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए बयानों को लेकर कई बार सुर्खियों में रहे। वे मुख्यमंत्री पद की दावेदारी भी करते नजर आए थे, लेकिन नई सरकार में उन्हें मंत्री पद भी नहीं मिला। हाल ही में उनका एक बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि नौ बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर होता है। कोई भी अधिकारी काम करने से इनकार नहीं कर सकता हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H