गुना। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को मुद्दा बनाया जा रहा है. इस बीच राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बिना नाम लिए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. जयवर्धन ने कहा कि यहां के मंत्री भी मनरेगा के काम में रिश्वत लेते हैं. जिस पर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा कि जयवर्धन सिंह आपको याद होगा जब मध्य प्रदेश में मेट्रो ट्रेन आई, तो पहली किस्त के रूप में तीन हजार करोड़ रुपये मिले थे. मैंने सुना है कि आपने उसमें बहुत बड़ा कमीशन लिया था.

जयवर्धन सिंह का आरोप

दरअसल जयवर्धन सिंह रविवार को गुना में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने पंचायत मंत्री पर इशारों में आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश में ऐसे मंत्री चाहिए, जो बिना लेन-देन के काम करें. आज गुना की स्थिति आप सभी मुझसे बेहतर जानते हैं. पंचायत के काम भोपाल से मिल रहे हैं. लिफाफा भेजो और काम लाओ. यह आज पूरे प्रदेश की स्थिति हो गई है. उन्होंने मनरेगा में रिश्वत लेते का आरोप पंचायत मंत्री पर लगाया था.

भोपाल में हिन्दू युवक को कुत्ता बनाकर पीटा: पीड़ित ने कहा- धर्म बदलने-मांस खाने बनाते थे दबाव, गृहमंत्री के निर्देश के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार

मंत्री सिसोदिया का पलटवार

अब पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास झूठे आरोप लगाने के अलावा कुछ बचा नहीं है. मैं समझता था कि इतने वर्षों में जयवर्धन सिंह जी में परिपक्वता आ गई होगी, लेकिन वे अज्ञानी हैं. उनको यही नहीं मालूम कि कौन सी राशि, किस मद में, किस प्रकार आवंटित की जाती है. पहले उपचुनाव में आरोप लगाते थे कि हम बिक गए और बिककर हमने पार्टी छोड़ी, अब आरोप लगा रहे हैं कि हम लोग कमीशनखोरी करते हैं. जब कांग्रेस सरकार में आप मंत्री थे और मेट्रो ट्रेन आई थीं, तब 3000 करोड़ की पहली किस्त आई थी. तब मैंने सुना था कि उसमें आपने बहुत बड़ा कमीशन लिया है.

MP WEATHER UPDATE: आज दिखेगा बिपरजॉय का असर! कई जिलों में बारिश और तेज हवा चलने का अलर्ट, राजधानी में सुबह से छाए काले बादल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus