शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त शिवशंकर पटेरिया का निधन हो गया है.  शिवशंकर पटेरिया ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसके बाद से बंसल अस्पताल भोपाल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली.

बीजेपी में योग्यता का कत्ल! उमेश शर्मा ने हर्ष परिवार को बताया कांग्रेसी, फेसबुक पर लिखा- ‘अनुशासित हूं गुलाम नहीं

बता दें कि सागर जिले के मंडी बामोरा में 9 फरवरी को शिवशंकर पटेरिया ने कीटनाशक पिया है. प्राथमिक इलाज के लिए बीना ले जाया गया, जहां से उन्हें सागर रेफर किया गया है. शिवशंकर पटेरिया का कनेक्शन मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई के स्केंडल कांड से जुड़ा हुआ है.

बड़ी खबर: पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त शिवशंकर पटेरिया ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश, अस्पताल में चल रहा इलाज

सोशल मीडिया पर उनका लिखा एक सुसाइड नोट वायरल हो रहा हुआ था, उसमें लिखा है कि वह सरकार से नहीं लड़ सकते. उन्हें झूठे मामले में फंसाकर सजा दिलाने के लिए शासन में बैठे लोग सक्रिय हैं. उनके इस घटना की जानकारी वॉट्सऐप मैसेज के माध्यम से वायरल हुई.

MP Weather News: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश की संभावना, दो वेदर सिस्टम है सक्रिय

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus