शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता के लिए पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पीसी शर्मा ने आवाज उठाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की है कि दिवाली से पहले कर्मचारियों के वेतन के साथ 7 प्रतिशत लंबित DA दिया जाए। 

‘जिन्होंने मेरे खिलाफ छापा, आधे पत्रकार गायब हो गए’, कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों को दी धमकी! कहा- ‘क्या बिगाड़ा मेरा’?

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने वीडियो जारी कार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग करते हुए कहा कि एक हफ्ते के अंदर दीपावली का त्योहार आ रहा है। सरकारी कर्मचारियों का 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता लंबित है, वह दे दिया जाए। धनतेरस के पहले दें जिससे उन्हें खरीदारी करने में सहयोग मिलेगा। आपने समय से पहले वेतन देने की घोषणा कर दी है। लेकिन भत्ता भी उससे पहले दे दिया जाए। इसके बाद अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री को दिवाली की शुभकामनाएं दी। 

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विंध्य के विधायक की NO ENTRY! निमंत्रण न मिलने पर भड़के दिग्गज नेता, सोशल मीडिया पर लिख डाली ये बात

गौरतलब है कि सीएम ने सभी कर्मचारियों के खाते में 28 तारीख को सैलरी देने की घोषणा की है। इसके लिए सभी विभागों को निर्देशित भी कर दिया गया है। अब पूर्व मंत्री का छोड़ा गया महंगाई भत्ता वाला सियासी रॉकेट कितना ऊपर जाता है, यह देखने वाली बात है। क्या उनकी मांग पर सीएम अमल करेंगे, या नहीं, यह एक हफ्ते के अंदर मालूम पड़ जाएगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m