राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के बयान पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि फाइल तो जनता ने निपटा दी है। अब इन बातों का कोई अर्थ नहीं है। व्यवहारिक बातें करतो तो जनता को समझ आएगा कौन पद लेकर घर बैठता है या पद देने वालों को ही घर बैठा दिया जाता है।
दरअसल, आज शुक्रवार को कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इस मीटिंग में उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और सहसचिव शामिल होंगे। बैठक में उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और सहसचिव की जिम्मेदारी तय होगी। उपाध्यक्ष को संभाग और सचिवों को जिले की जिम्मेदारी देने की तैयारी है। साथ ही संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकारिणी की पहली बैठक आज: इन मुद्दों पर होगी चर्चा, सदस्यों से गूगल फॉर्म में मांगी जानकारी
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बोले- सभी के कामों की फाइल होगी तैयार
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने बैठक शुरू होने से पहले कहा कि पदल लेकर अब कोई पदाधिकारी घर नहीं बैठ पाएगा। सभी पदाधिकारियों को काम बांटे जाएंगे। सभी के कामों की फाइल तैयार होगी। हर 6 महीने में पदाधिकारियों के कामों की समीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक: संगठन चुनाव को लेकर होगी चर्चा, एमपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा होंगे शामिल
पूर्व मंत्री ने बोला हमला, कहा- अब इन बातों का कोई अर्थ नहीं
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के इस बयान पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने आपकी फाइल तैयार कर दी है। अब इन बातों का कोई अर्थ नहीं है। व्यवहारिक बातें करो तो जनता को समझ आएगा कौन पद लेकर घर बैठता है या पद देने वालों को ही घर बैठा दिया जाता है। कांग्रेस में यही अनिश्चितता है। यह बात कहना हास्यास्पद है। अब जनता इन बातों पर हंसती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक