भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में आज पूर्व विधायक मंडल की तरफ से विधानसभा परिसर में सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, पूर्व विधायक मंडल के अध्यक्ष जसवंत सिंह समेत कई पूर्व विधायक शामिल हुए. पूर्व विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से पेंशन और अन्य भत्ता बढ़ाने की मांग की है.
पूर्व विधायकों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि 2 दिसंबर को संयुक्त पूर्व विधायकों की बैठक बुलाई जाएगी. पूर्व विधायकों की मांग पर बैठक में चर्चा होगी. ‘मंथन करेंगे तो अच्छा फल निकलेगा’. राजनीति में विश्वसनीय नेता का संकट है. मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्यों का एक वृहद सम्मेलन 2 दिसंबर को विधानसभा सचिवालय की तरफ से आयोजित किया जाएगा.
- ब्राह्मण-बनिया जेब में वाले बयान पर सियासी बवाल: पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- इन वर्गों का घोर अपमान, ये वर्ग क्या उनकी बपौती है, जो उनके जेब में हैं ?
- 2 बदमाशों की भीड़ ने की हत्या: इनामी बदमाश के चेहरे पर ग्रामीणों ने पहले पोती कालिख, फिर पीट-पीटकर मार डाला
- मुंबई ड्रग्स केस: पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पूछा- ये नीरज यादव कौन है, BJP नेताओं से क्या संबंध ? नीरज ने कहा- जांच करवाकर मुझे उल्टा टांग दीजिए
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि सबसे मिलकर खुशी होती है. बहुत दिनों बाद मुलाकात हो रही है. विधानसभा के लिए सौभाग्य है. ऐसे स्पीकर मिले है. संयमता से विधानसभा के सभी तनाव दूर कर देते हैं. इस सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व विधायक मंडल के अध्यक्ष जसवंत सिंह और पूर्व विधायकों, विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह उपस्थित थे.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक