भिंड/दतिया। मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। दरअसल, भिंड में एक किले की दीवार ढह गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। इधर दतिया जिले के कई गांवों में मकान गिरने की खबर है। वहीं दो मंजिला मकान गिरने से तीन भैंस दब गई। घर गृहस्थी का सामान भी तहस नहस हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद भैंसों को बाहर निकाला।

भिंड में गिरी किले की दीवार, बड़ा हादसा टला

भिंड जिले में लगातार हो रही बारिश से आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं कई मकान भी धराशाई हो गए हैं। जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते प्राचीन दीवार गिर गई। भदावर किले के नाम से मशहूर प्राचीन के लिए में अभी कई कार्यालय संचालित हैं। गनीमत यह रही कि हादसा देर शाम हुआ है, क्योंकि किले की जो दीवार गिरी है वो मुख्य दरवाजे के पास की दीवार है। जहां कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन जिस समय हादसा हुआ उस वक्त सभी कार्यालय बंद हो जाते हैं, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

दतिया में कई मकान धराशाई

दतिया के सेवड़ा और इंदरगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्रामों में बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिला है। ग्राम सुरापारा और विलासपुर ग्राम में कई मकान धराशाई हो गए। ग्राम सुरापारा में बने दो मंजिला मकान गिरने से तीन भैंसें दब गई। घर गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने बमुश्किल घायल भैसों को बाहर निकाला। इधर, जिंगना निवासी नरेंद्र मिश्रा का भी दो मंजिला मकान गिर गया। गनीमत रही घर के अंदर कोई नहीं था। परिवार के लोग गांव में ही इधर-उधर काम में लगे हुए थे। मकान धराशाई होने का वीडियो भी सामने आया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m