सुधीर दंडोतिया, भोपाल। MP Foundation Day: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज अत्यंत आनंद और गौरव का अवसर है। हम दीपोत्सव के साथ अब राज्योत्सव मना रहे हैं। “मध्यप्रदेश स्थापना दिवस” की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

बड़ी खबरः MP में साढ़े 6 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए, 7.47 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े, मतदाताओं ने नए पते अपडेट करवाए

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम सब मिलकर संकल्प करें कि आने वाले 5 सालों में मध्यप्रदेश अपनी आर्थिक व्यवस्था डबल करेगा। साथ ही सभी प्रकार के रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाते हुए देश में नंबर वन का राज्य बनेगा। 

पहले बाइक चलाई, फिर पैदल चलकर लोगों से की मुलाकात, दिव्यांग दंपति को मेले में दिलाई दुकान, चरखी चलाकर निकाला गन्ने का रस, CM मोहन यादव ने इस तरह मनाई दिवाली

सीएम ने गोवर्धन पूजा पर कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद, हम गोवर्धन पूजा का त्यौहार बहुत बड़े पैमाने पर मनाते हैं। हम गायों के प्रति अपना प्रेम भी जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि मध्य प्रदेश दूध उत्पादन में नंबर वन राज्य बने। हमारी सरकार बनने के बाद से ही हमने सभी तीज-त्यौहारों को बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय किया है। कल हम गोवर्धन पूजा भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रहे हैं। मैं खुद भी पूजा में सम्मिलित रहूंगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m