शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस राज्योत्सव का आज दूसरा दिन है। अभ्युदय मध्य प्रदेश की थीम पर एमपी में पर्व मनाया जा रहा है। आज राजधानी में मेरा भोला है भंडारी की गूंज होगी। दरअसल, सिंगर हंसराज रघुवंशी की शानदार प्रस्तुति देंगी। साथ ही विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन होगा। दिनभर प्रदर्शनी और मेलों में प्रदेश की परंपरा की झलक दिखेगी।
बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे CM
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे। वे दरभंगा में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। मधुबनी जिले के फुलपरास विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही पटना जिले के फतुहा विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे।
मुख्यमंत्री के आज के कार्यक्रम
सीएम डॉ मोहन यादव रविवार सुबह 9:45 बजे भोपाल से दरभंगा (बिहार) के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.15 बजे दरभंगा से फोकचाहा जिला मधुबनी पहुंचेंगे। सुबह 11.45 बजे मधुबनी जिले की फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के फोकचाहा में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 02.00 बजे पटना जिले की फतुहा विधानसभा के सूर्य मंदिर बैरिया से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। शाम 5.20 बजे भोपाल वापस लौटेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.30 बजे राजधानी के लाल परेड मैदान पहुंचकर सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर आज से
पचमढ़ी में आज से कांग्रेस का महामंथन शुरू होगा। संगठन सृजन अभियान के बाद जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी। आज से 10 दिन तक प्रशिक्षण शिविर चलेगा। जिसमें सभी 71 जिला और शहर अध्यक्ष शामिल होंगे। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, पवन खेड़ा, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया श्रीनेत समेत कई दिग्गज ट्रेनिंग देने आएंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी को जमीनी स्तर पर घेरने की रणनीति तैयार होगी।
बिजली संविदा कर्मियों का प्रदर्शन आज
बिजली संविदा कर्मियों का आज बड़ा प्रदर्शन होगा। 3 महीने पहले नियमितीकरण का प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव पर सुनवाई न होने से बिजली संविदाकर्मियों में आक्रोश है। प्रदेश के 55 जिले के कलेक्टर और मंत्री, सांसद, विधायकों को ज्ञापन दिया जा चुका है। मंत्री, विधायक और सांसद ने मुख्यमंत्री को नियमितीकरण के लिए अनुशंसा पत्र लिखें है। आपको बता दें कि 5 हजार संविदाकर्मी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।
एक सूत्रीय मांग…
- नियमित भर्ती होने से पहले बगैर परीक्षा सीधा बिजली संविदा कर्मी को नियमित करने की मांग।
- बरसों से कार्यरत संविदा कर्मी परीक्षा साक्षात्कार देकर विभाग में आए।
- विद्युत विभाग द्वारा नए स्वीकृत नियमित पद 49263 पर, 5 हजार संविदा को नियमित करने की मांग।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

