शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में क्रिस्प के पूर्व सीईओ मुकेश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. फर्जी दस्तावेज तैयार कर ग्रेजुएटी के 12 लाख अधिक रुपये निकाल लिए थे. ग्रेजुएटी के 20 लाख रुपए की जगह 32 लाख रुपए निकाले थे. तुषार सेंडे की फरियाद पर श्यामला हिल्स थाने में धारा 420 406 467 468 के तहत मामला दर्ज हुआ है.
भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रिप्स सोसाइटी के तत्कालीन सीईओ ने ग्रेजुएटी के नाम पर अधिक पैसा फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर निकाला है. इस पूरे मामले में श्यामला हिल्स पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसीपी नागेंद्र पटेरिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तत्कालीन सीईओ मुकेश शर्मा ने अपनी ग्रेजुएटी राशि अधिकतम 20 लाख होती है, लेकिन उन्होंने धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज लगाकर 32 लाख रुपए ग्रेजुएटी राशि निकाल ली. इस पूरे मामले में वहां के कर्मचारी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद विभिन्न मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी ने अपने जन्म प्रमाण पत्र और फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र लगाकर या धोखाधड़ी की है. क्रिस्प एक सोसाइटी है, जो स्किल डेवलपमेंट के लिए काम करती है. सरकारी योजनाओं पर काम करती है. वही क्रिस्प का मुखिया मुख्यमंत्री होता है. वहीं इस पूरे मामले को पुलिस संवदेनशील मानकर जांच कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक