शब्बीर अहमद, भोपाल/ कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में नगर निगम की दुकान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud) का मामला सामने आया है। जहां तीन अलग-अलग लोगों से करीब 90 लाख की ठगी की गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है, जबकि चार आरोपी फरार है। इधर जबलपुर (Jabalpur) जिले में पुरानी रंजिश के चलते नकाबपोश बदमाशों ने मेडिकल संचालक (Medical director) पर चाकू (knife) से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

नगर निगम की दुकान दिलाने का वादा कर 90 लाख की धोखाधड़ी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां नगर निगम की दुकान दिलाने के नाम पर तीन अलग-अलग लोगों से करीब 90 लाख की ठगी की गई। ठगों ने नगर निगम की दुकान (Municipal store) दिलाने का वादा कर लाखों रुपये ऐंठ लिया।

गड़े धन के चमत्कार में ठगा गया शिक्षक: बकरे की कुर्बानी देकर धन निकालने के नाम पर ऐंठे 10 लाख से अधिक, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। धोखाधड़ी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य चार आरोपियों फरार है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

मेडिकल संचालक पर चाकू से हमला

जबलपुर के पनागर थाना इलाके में एक मेडिकल स्टोर संचालक पर नकाबपोश बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों को पुलिस पकड़ पाती इससे पहले ही आरोपी अपनी करतूत को अंजाम देकर फरार हो गए, हालांकि यह घटना पास में लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी किस तरह दुकान संचालक पर हमला कर भाग रहा है।

इंदौर सेंट्रल जेल में खूनी संघर्ष: लिस्टेड बदमाश ने एक कैदी पर धारदार हथियार से किया हमला, स्टाफ को भी दी गोली मारने की धमकी

आरोपी युवक अपने चेहरे पर नकाब लगाए हुए था और दूसरा बाइक स्टार्ट करके बाहर खड़ा हुआ था। मेडिकल स्टोर संचालक रत्नेश साहू के मुताबिक हमलावर दुकान में दवाई लेने के बहाने आया हुआ था। देखते ही देखते उसने चाकू से हमला कर दिया। घटना में रत्नेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

वहीं पूछताछ में पता चला कि इस हमले की वजह पुरानी रंजिश है। पीड़ित के अनुसार पुराने विवाद और आपसी रंजिश के चलते हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घायल दुकानदार ने संदिग्धों के नाम भी रिपोर्ट में दर्ज कराए हैं। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पनागर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus