दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में प्रेमिका की शादी दूसरी जगह पक्की होने पर नाराज प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका के पति की लगुन होने के एक दिन पहले हत्या कर दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना गाडरवारा थाना की है, जहां 12 जून को छोटी बाबई के पास रेलवे लाइन डाउन ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में मृतक की पहचान धर्मेंद्र कहार के रूप में हुई, जो साली चौका का रहने वाला था। मृतक के शरीर में चोट के निशान भी थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए गाडगवारा और सालीचौका पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले की बारीकी से जांच की, तो पता चला कि आरोपी प्रकाश कहार और गेंदालाल कहार निवासी पनागर हैं।

पुलिस के बताए अनुसार आरोपी प्रकाश कहार के संबंध धर्मेंद्र कहार की होने वाली मंगेतर से थे और जब आरोपी को पता चला कि उसकी प्रेमिका की शादी धर्मेंद्र कहार से होने वाली है तो आरोपी ने लगुन के 1 दिन पहले साथी गेंदालाल के साथ मिलकर धर्मेंद्र कहार को मौत के घाट उतार दिया और पुलिस को भटकाने के लिए शव को रेलवे पटरी पर फेंद दिया। फिलहाल गाडरवारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

MP में 15 और 8-8 के तीन इनामी नक्सली ढेर: ऑपरेशन को अंजाम देने वाले जवानों को मिलेगा ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवार्ड, CM ने की घोषणा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus