शिखिल ब्यौहार, भोपाल। दिव्यांगों के लिए बेहतर कार्य करने पर एमपी को सम्मान मिला है।  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय अवार्ड सर्वश्रेष्ठ राज्य दिव्यांगता आयुक्त अवार्ड से मध्य प्रदेश के निःशक्तजन आयुक्त संदीप रजक को सम्मानित किया है। यह अवार्ड नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय डॉ. वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक, रामदास आठवले, के. नारायण स्वामी, सचिव राजेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव किशोर सुरवाड़े मंच पर मौजूद रहे। 

दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाए सवाल: कहा- ‘जब तंत्र जीतता है तो जनता हार जाती है’

प्रदेश में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, दिव्यांगजनों के लिए शिक्षण, पुनर्वास, रोजगार, स्वरोजगार, खेल, बाधा रहित वातावरण के साथ ही यूडीआईडी कार्ड बनाने में देश में सबसे बेहतर कार्य किया गया है। रजक द्वारा निरंतर जिला स्तर पर चलित न्यायालय, एडवोकेसी बैठकों के माध्यम से दिव्यांगजनों की समस्याओं के निराकरण और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया है। प्रदेश में कार्यरत शासकीय एवं अशासकीय संगठनों को साथ में लेकर प्रत्येक जिले में दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ दिलाने शिविरों, जनजागरुकता कार्यक्रम किए गए।

लाड़ली बहनों की कानूनी लड़ाई मुफ्त में लड़ेंगे ये वकील, BJP की जीत के बाद की बड़ी घोषणा 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर मप्र के निशक्तजन आयुक्त रजक को राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली में राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त होना प्रदेश के लिए गौरव की बात है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus