अमृतांशी जोशी/आशुतोष तिवारी, भोपाल/रीवा। बॉयफ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जा रही एमपी की लड़की अटारी बॉर्डर (Attari border) पर गिरफ्तार हो गई। युवती एमपी के रीवा जिले के तरहटी गांव की रहने वाली है। युवती का नाम फिजा खान (24) है। वह बीएससी करने के बाद वह रीवा के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी लड़के से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गया। युवती लड़के के पाकिस्तान आने की बात मानकर घऱ से पासपोर्ट चोरी कर पाकिस्तान जा रही थी। लड़की के पास पाकिस्तान जाने का वीजा भी था। लेकिन लुक आउट सर्कुलर जारी होने के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। साइबर सेल की मदद से पता चला कि फेसबुक मैसेंजर से फोन करने वाला युवक दिलशाद खान पाकिस्तानी है।

MP पंचायत चुनावः 10 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान शुरू, इन केंद्रों पर बवाल होने के कारण निर्वाचन आयोग ने मतदान शून्य कर दिया था, ग्वालियर में 28 जून को होगी री- वोटिंग

युवती पाकिस्तान जाने के लिए 14 जून को घर से भागी थी। उसने करीब 3 महीने पहले मार्च में पासपोर्ट बनवा लिया था, जो कि भोपाल से जारी हुआ था। फिजा खान को 22 जून को 90 दिन के लिए उसका वीजा जारी किया गया था। युवती दो बहनों और भाई में सबसे बड़ी है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी फिजा खान काफी होनहार छात्रा रही है। वह रीवा के घोघर स्थित कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाती है। 

MP Morning News: CM शिवराज आज निर्विरोध नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे, चुनावी प्रचार मोड पर बीजेपी के दिग्गज नेता, सीएम-प्रदेशाध्यक्ष छतरपुर, पन्ना और सागर में करेंगे चुनाव प्रचार

परिजनों को नहीं है जानकारी
युवती के परिजनों को बेटी के पाकिस्तानी लड़के के प्यार में पड़ने के बारे में जानकारी नहीं है। युवती के पिता किराना दुकान चलाते हैं। छोटी बहन और भाई पढ़ाई कर रहे हैं। युवती के पिता ने बताया कि बेटी ने पाकिस्तान जाने के लिए कब पासफोर्ट बनवाया उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

अटारी बॉर्डर में तैनात पुलिस अधिकारियो का आया फोन

अचानक रीवा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पास भारत और पाकिस्तान की सीमा में स्थित अटारी बॉर्डर में तैनात पुलिस अधिकारियो का फोन आया और उन्होंने फिजा नाम की एक 23 साल की लड़की बारे में जानकारी दी बॉर्डर पुलिस ने बताया की लड़की शादी करने पाकिस्तान जाना चाहती है। उसके पास से सभी दस्तावेजो के अलावा पासपोर्ट और वीजा भी मिला है। पाकिस्तान जाने के लिए अटारी वाघा बॉर्डर पहुची फिजा खान को पुलिस ने पकड़कर अमृतसर पुलिस को सौंप दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus