शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध ग्राफ बढ़ते जा रहा है, इसकी रफ्तार में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला राजधानी भोपाल का है, जहां एक 18 वर्षीय युवती का अपहरण करने के बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया। मामला ऐशबाग थाने इलाके का है। 

दमोह स्कूल मामला: छात्रों को स्कार्फ नहीं हिजाब पहना रहा था स्कूल, पुलिस ने देर रात स्कूल संचालक के ठिकानों पर दी दबिश, कई लोग हिरासत में

मिली जानकारी के अनुसार इस शर्मनाक घटना को पीड़िता के भाई के दोस्तों ने ही अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़िता का ऐशबाग से अपहरण किया इसके बाद उसे कोलार लेकर गए। जहां हैवानों ने युवती को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।  

प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी: सुसाइड नोट में लिखा- पत्नी ने किया आत्महत्या के लिए मजबूर

बताया जा रहा है कि पीड़िता के साथ आरोपियों ने मारपीट भी की है। किसी तरह युवती छत से कूदकर बदमाशों की चंगुल से छुटी और सीधे मामले की शिकायत करने थाने पहुंची। जहां उसने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके भाई के दोस्त है। दो लोगों पर पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल युवती की शिकायत के बाद ऐशबाग थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

RAPE

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus