अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश की जमीन लगातार सोना उगल रही है। मानों स्वर्णिम युग आ गया। प्रदेश के सिंगरौली और जबलपुर के बाद कटनी जिला में सोने का विशाल भंडार मिला है। सबसे खास बात यह है कि जिस जगह सोने की खुदाई होने वाली है, गांव के बुजुर्गों ने पहले ही उस जगह पर गोल्ड होने की कहानी लोगों को बताई थी। जो आज सच साबित हो गई।

सीएम डॉ. मोहन ने गोल्ड की वजह से कटनी को दी थी कनकपुरी की उपाधि
दरअसल, ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के इमलिया गांव की धरती सोना उगलने वाली है। खनन के लिए जिला कलेक्टर आशीष तिवारी का मुंबई की कंपनी Perfect Minerals Private Limited से एग्रीमेंट हो गया है। जो करीब 50 सालों तक खुदाई कर गोल्ड निकालेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़वारा में आयोजित कार्यक्रम में इमलिया गांव में सोने की खदान को लेकर कटनी को कनकपुरी बताया था।

जहां से निकलेगा सोना, वहां पहुंची लल्लूराम डॉट कॉम की टीम
गांव की तकरीबन 15 एकड़ जमीन में सोने की खदान स्वीकृत हुई है। लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। गांव के लोगों ने बताया कि तकरीबन 50 सालों से गांव में गोल्ड होने की जानकारी थी। जिस जगह पर सोना है, उसे ‘सुनहाई’ के नाम से जाना जाता है।

सोना, चांदी, तांबा, कांस्य सीसा समेत कई धातु
कोदू लाल हल्दकार ने बताया कि सभी कुओं के बीच सुरंग है। यहां के पत्थरों में धारी दिखती थी, कभी चमकता था तो लगता था कि ये पीतल है। जमीन में 45 फ़ीट के बाद सरई की पटिया लगी है। ऐसा लगता है कि अंग्रेज इसी से गर्रे के जरिए खींचकर माल निकालते थे। यहां कुएं के अंदर कुआं है। 6.51 हेक्टेयर जमीन पर खनन स्वीकृत हुआ है। यहां सोना, चांदी, तांबा, कांस्य सीसा समेत कई धातु है।

बुजुर्गों ने इस जगह का इतिहास बताया कि यहां पर चार-पांच पुराने कुएं हैं। ब्रिटिश शासन काल में अंग्रेज इन्हीं कुओं से धातु निकालते थे। लेकिन उन दिनों गांव के भोले-भाले लोगों को यह नहीं पता था कि यहां सोना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें