शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश को केंद्र सरकार (central government) से  मांग के अनुरूप यूरिया नहीं मिला है। 20 लाख मैट्रिक टन मांग के एवज में सिर्फ 11.7 लाख मेट्रिक टन यूरिया मिला है। ये बातें विधानसभा शीतकालीन सत्र (assembly winter session) में राज्य सरकार ने मानी है। 

इसे भी पढ़ेः थोड़ी सी जो पी ली है….शराबी ने बीच सड़क पर मचाया उत्पात, घंटों चला ड्रामा, देखिए VIDEO

दरअसल शीतकाली सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Congress MLA Jitu Patwari) ने यूरिया-डीएपी मिलने का सवाल राज्य सरकार से किया। इस पर राज्य सरकरा ने माना कि केंद्र सरकार से राज्य को कम यूरिया मिला है। 20 लाख मैट्रिक टन मांग के एवज में सिर्फ 11.7 लाख मेट्रिक टन यूरिया मिला है। इसके कारण डीएपी और पोटाश में भी लक्ष्य भी पूरा नहीं हो सका है।

इसे भी पढ़ेः MP Panchayat Election: रोटेशन को लेकर हाईकोर्ट में कल सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट पहले ही OBC reservation खत्म करने दे चुकी है आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus