अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार अन्य देशों में कोरोना की स्थिति को लेकर अलर्ट है। अलर्ट के बीच प्रदेश्वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि एमपी में फिलहाल 24 घंटे के बीच एक भी नया केस नहीं आया है।

प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 7 केस एक्टिव है। इनमें खंडवा में तीन, भोपाल में तीन और इंदौर में एक केस शामिल है। ज़्यादा से ज़्यादा सैंपल टेस्टिंग बनाने के विभाग ने निर्देश जारी किए है। नए वैरिएंट को लेकर सैंपल सेंटर तय किए गए है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, जबलपुर और रीवा में टेस्ट होंगे। कोरोना को लेकर एमपी सरकार लगातार अलर्ट पर है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के AIIMS में कोरोना की जांच और जिनोम सीक्वेंसिंग होगी। लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एक बार फिर लैब तैयार हुई है। फ़िलहाल प्रदेश में कोरोना की स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना का नया केस MP में नहीं आया। एम्स की लैब को तैयार किया गया है। प्रदेश में हर कोरोना पॉजिटिव सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग। अभी कोई योजना के नए केस को सरकार लाइटली बिलकुल भी नहीं लेगी। एम्स के आयुष विभाग और लैब में तैयारी चल रही है।

Read more-  30 घड़ियालों को मिला प्राकृतिक वास: देवरी केन्द्र में ढाई साल पालने के बाद चंबल नदी में छोड़ा गया, देखिए VIDEO

कोरोना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। कहा कि पिछले 24 घंटे में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। एक्टिव केस की संख्या 5 बची है, 65 लोगों के सैंपल लिए गए है। जांच के लिए दो लैब अधिकृत की गई है। ग्वालियर की डीआरडी और भोपाल एम्स को अधिकृत किया गया है। कोरोना के जो भी नए मामले आएंगे उनकी जिनोम सीक्वेंसिंग जांच इन दोनों ही लैब में की जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से सावधानी बरतने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की है

Read More: बच्चों को Santa Claus की ड्रेस पहनाने पर बवाल: ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल में किया हंगामा, बोले- ये संतों की भूमि है, सांता की नहीं..

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus