राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक्शन मोड में हैं। प्रदेश सरकार का भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर जोर है। इसे लेकर सीएम ने बीजेपी विधायकों से दो टूक में कहा कि कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर पैनी नजर रखें। साथ ही 5 साल में विधानसभा में करने वाले विकास कार्य का खाका पेश करने की बात कही है।

प्रदेश के मुखिया मोहन यादव संभागवार विधायकों की बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान नेताओं को निर्देश भी दे रहे हैं। बुधवार को उन्होंने उज्जैन और जबलपुर संभाग के विधायकों के साथ मीटिंग की। CM ने बीजेपी विधायकों से कहा है कि पांच साल में विधानसभा में करने वाले विकास कार्य का खाका पेश करें।

ये भी पढ़ें: राजस्व मंत्री के क्षेत्र में बड़ा फर्जीवाड़ा: फर्जी दस्तावेजों पर 38 लोगों को बांटे पट्टे, ऐसे हुआ खुलासा

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखने को कहा है। साथ ही उन्होंने विधायकों को जनता से सीधे जुड़े रहने की सलाह दी है। इसके अलावा सरकार की योजनाओं की समय समय पर समीक्षा करने को भी कहा है।

ये भी पढ़ें: Amarwada by-election: EVM की गिनती के दौरान रहे सावधान, PCC ने अभ्यर्थियों को दिए निर्देश, बीजेपी ने भी चौकस रहने की दी सलाह

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m