शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में सरकार मेट्रो (Metro train) ट्रेन दौड़ाने के प्लान में काम कर रही है। इसके लिए भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि दोनों ही शहर में दौड़ने वाली मेट्रो के कोच भारत में ही बनेंगे। यानी ये मेड इन इंडिया (Made In India) होंगे।
13 मार्च को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह गुजरात के बड़ोदरा में मेट्रो ट्रेन की यूनिट का शुभारंभ करेंगे। जहां से डिब्बे तैयार होकर भोपाल और इंदौर आएंगे। बताया जा रहा है कि एक ट्रेन यूनिट में 3 बोगियां शामिल होगी। वहीं 900 से अधिक यात्री आराम से सफर कर सकेंगे। फ्रांस की एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी कोच बनाएगा। इसके लिए करार हो चुका है। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही प्रदेश में मेट्रो दौड़ सकती है।
बता दें कि दोनों ही शहरों में मेट्रो ट्रैक का काम तेजी से चल रहा है। भोपाल में 6.22 किलोमीटर तो इंदौर में 5.9 किलोमीटर लंबे रूट पर इसका पहले फेज है। भोपाल में सरकार ने सितंबर तक मेट्रो दौड़ाने और इंदौर में ट्रायल का टारगेट रखा है।सरकार का पूरा प्रयास है कि चुनाव से पहले यहां मेट्रो दौड़ा दी जाए जिससे विधानसभा चुनाव में इसका फायदा मिल सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक