
कुमार इंदर, जबलपुर/दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मुश्किलें बढ़ गई है। मध्य प्रदेश सरकार, उमंग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। पत्नी के साथ बलात्कार मामले में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है। एमपी हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार ने याचिका दायर की है।
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की पत्नी प्रतिमा मुद्गल ने बलात्कार के आरोप लगाए थे। सिंघार के खिलाफ साल 2022 में धार के नौगांव थाने में दर्ज रेप की FIR को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर खंडपीठ ने रेप केस रद्द करते हुए सिंघार को राहत दी थी। HC के फैसले के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट की मध्य प्रदेश में वकील पशुपतिनाथ राजदान ने यह याचिका लगाई है।
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की फिर बढ़ सकती है मुश्किलें: सुप्रीम कोर्ट में क्रिमिनल एसएलपी दाखिल, सोनिया भारद्वाज सुसाइड केस से जुड़ा है मामला
चौथी पत्नी ने दाखिल की थी क्रिमिनल एसएलपी
आपको बता दें कि इसके पहले पीड़िता प्रतिमा उर्फ पिंकी मुद्गल ने सुप्रीम कोर्ट में क्रिमिनल एसएलपी दायर की थी। क्रिमिनल एसएलपी में उमंग सिंघार पर कथित दूसरी पत्नी को थर्ड डिग्री टॉर्चर और जान से मारने की कोशिश का आरोप है। उमंग सिंघार के तत्कालीन आईपीएस रिश्तेदार पर केस को कमजोर करने का आरोप है। इस एसएलपी में उमंग सिंघार की दूसरी पत्नी के केस को फिर से रिओपन करने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें: नेता जी का कोई तवज्जो नहीं? आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का फोटो पोस्टर से गायब, जिला अध्यक्ष ने ये बात कहकर झाड़ लिया पल्ला
सोनिया भारद्वाज की हत्या को आत्महत्या बताने का आरोप
SLP में कथित तीसरी पत्नी सोनिया भारद्वाज की हत्या को आत्महत्या बताने का भी आरोप है। प्रतिमा मुद्गल ने अपनी एसएलपी में खुद को भी प्रताड़ित करने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के घर पर 16 मई, 2021 को सोनिया भारद्वाज का शव बरामद हुआ था। 306 के तहत दर्ज हुआ मामला FIR के 5 दिन बाद ही केस क्लोज कर दिया गया था। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कई शादी की है। पहली पत्नी अश्वरी, जो महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली थी। दूसरी पत्नी विनीता जो दिल्ली की रहने वाली थी। तीसरी सोनिया भारद्वाज और चौथी पत्नी प्रतिमा उर्फ पिंकी मुद्गल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें