भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने छावा मूवी देखने के लिए कांग्रेस विधायकों को भी बुलाया है। एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सीएम की ओर से सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है। वहीं विधानसभा में 20 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
सीएम डॉ मोहन यादव सोमवार को अपनी कैबिनेट के साथ छावा मूवी देखने जाएंगे। मुख्यमंत्री शाम 7 बजे मंत्री विधायकों के साथ लेक व्यू अशोका होटल के थिएटर में ‘छावा’ मूवी देखने जाएंगे। वहीं सरकार ने कांग्रेस विधायकों को भी फिल्म देखने के लिए बुलाया है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने सीएम डॉ मोहन की ओर से सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है।
ये भी पढ़ें: PM Modi ने MP के इस गांव का किया जिक्र, ‘मिनी ब्राजील’ के नाम से फेमस, 80 नेशनल प्लेयर, 1200 फुटबॉल क्लब, प्रधानमंत्री ने अमेरिकी पाडकास्ट में की तारीफ
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर रिलीज हुई फिल्म “छावा” (Chhaava) को पूरे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री की थी। यह मूवी शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी के जीवन पर केंद्रित है। छावा मूवी सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज हुई थी।
विधानसभा में होली मिलन समारोह
एमपी विधानसभा में 20 मार्च को होली मिलन समारोह होगा। सदन की कार्यवाही के बाद समारोह शुरू किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी सदस्यों को शामिल होने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें: मंडला नक्सली एनकाउंटर पर बवाल: एमपी विधानसभा में टिमरी हत्याकांड की भी गूंज, कांग्रेस ने किया जमकर हंगामा, अध्यक्ष बोले- नियम प्रक्रिया से चलेगा सदन
डिनर पॉलिटिक्स!
सीएम डॉ मोहन यादव छावा मूवी देखने के बाद मंत्रियों, विधायकों के साथ डिनर करेंगे। इधर, पूर्व सीएम कमलनाथ के घर पर कांग्रेस विधायक की डिनर पार्टी रहेगी। कमलनाथ ने सभी विधायकों को शाम 7:30 बजे श्यामला हिल्स स्थित आवास पर डिनर के लिए बुलाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें