राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में प्रदेश सरकार 11 विधेयक लाने की तैयारी में है। बोरवेल हादसे रोकने के लिए विधेयक आएगा। बोरवेल को खुला छोड़ने वालों की जवाबदेही तय होगी। विश्वविद्यालय में एकरूपता लाने संबंधी संशोधन विधेयक लाया जाएगा।

प्रदेश सरकार अलग-अलग विभागों के 11 विधेयक लाने की तैयारी कर रही है। इसमें सबसे प्रमुख बोरवेल हादसे की रोकथाम एवं सुरक्षा विधेयक और प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में एकरूपता लाने के लिए विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 में संशोधन विधेयक शामिल हैं।

27 पटवारियों को नोटिस: संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई, ये रही वजह

गौरतलब है कि एमपी में पिछले कुछ महीनों में खुले बोरवेल रखने की लापरवाही के कारण कई मासूमों की जान गई थी। जिसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए थे। साथ ही बोरवेल को खुला छोड़ने वालों की जवाबदेही तय करने को भी कहा था।

3 जुलाई को पेश होगा MP का बजट: 14 बैठकों का होगा विधानसभा का मानसून सत्र, समय सारणी जारी

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा, जो 19 जुलाई तक चलेगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 3 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। लोकसभा चुनावों के बाद होने वाला यह सत्र हंगामेदार रहने के आसार है। सरकार सत्र के दौरान आधा दर्जन से अधिक विधेयक भी मंजूरी के लिए लाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m