राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश सरकार के पास नया स्टेट जेट प्लेन होगा। स्टेट जेट प्लेन रखीदी के टेंडर को मंजूरी दे दी गई है। मुख्य सचिव वीणा राणा की अध्यक्षता में बनी उच्च स्तरीय समिति ने डबल इंजन वाले नौ सीटर जेट विमान की खरीदी के लिए आरएफपी जारी करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।
नौ सीटर जेट विमान खरीदने के लिए विमानन विभाग जल्द हीरिक्वेस्ट फाॅर प्रपोजल जारी करेगा। इसमें जो कंपनियां रुचि दिखाएंगी, वो तकनीकी और वित्तीय प्रस्ताव ऑनलाइन बिड के जरिए विमानन विभाग को सौपेंगी। मध्य प्रदेश को नया जेट बेचने के लिए फिलहाल तीन कंपनियों ने रुचि दिखाई है। प्रकिया के तहत विमानन विभाग पहले तकनीकी बिड खोलेगा। तकनीकी प्रस्ताव में सफल कंपनियों के वित्तीय प्रस्ताव खोले जाएंगे।
किराए के विमान का उपयोग कर रही सरकार
सफल कंपनियों में से जिस कंपनी की दर सबसे कम होगी। विमानन विभाग उससे जेट विमान खरीदेगा। विमान खरीदने की लागत करीब दौ सो करोड़ के अधिक आएगी। बता दें कि फिलहाल सरकार किराए के विमान का उपयोग कर रही है। इसके लिए दो पांच लाख रुपए प्रति घंटा तक भुगतान किया जाता है। काफी समय पहले स्टेट प्लेन ग्वालियर में दुघर्टना ग्रस्त हो गया था। वह उड़ान योग्य नहीं बचा, इसलिए उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। सरकार उसे बेचने के लगातार प्रयास भी कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक