मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार (23 जनवरी 2025) को बड़ा ऐलान किया कि राज्य के 17 धार्मिक स्थानों में शराबबंदी होगी। नरसिंहपुर के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि 17 अलग-अलग धार्मिक नगरी में हम शराबबंदी करने की घोषणा कर रहे हैं। न कोई देशी और न कोई विदेशी, किसी तरह की शराब इन धार्मिक नगरी में नहीं बिकेगी। कहा कि- ये हमारे उस संकल्प को पूरा करते हैं जिस आधार पर हमने अपनी सरकार को चलाने का फैसला लिया है।
रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 17 पवित्र (धार्मिक) स्थानों में शराब की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया है जिसमें से दतिया भी है। दतिया में विख्यात देवी पीतांबरा पीठ मंदिर है। इसके अलावा यहां जैन समाज का प्रसिद्ध तीर्थ सोनागिर है जहां पूरे देश से श्रद्धालु आते हैं। शासन ने दतिया में भी शराब को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से यहां के लोग काफी खुश हैं लेकिन आशंकित भी हैं कि निर्णय पर पूरी तरह अमल हो पाएगा या नहीं। क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी दतिया को पवित्र नगरी घोषित कर चुके हैं फिर भी मंदिर के आस पास 500 मीटर के एरिया में नॉन वेज सामग्री बिकती रहती है।
पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा बनी वरदानः CM डॉ मोहन बोले- दो अनमोल जिंदगियों को मिला नया जीवन
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक