निशांत राजपूत, सिवनी। राज्यपाल मंगुभाई पटेल कल यानी 18 जून को सिवनी जिले के लुड़गी आएंगे। जहां राज्यपाल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही सिकल सेल एनीमिया हेल्प कैंप का भी निरीक्षण करेंगे। राज्यपाल के दौरे से पहले गांव में दीवारों पर रंग रोगन का कार्य किया गया। साथ ही सड़कों की साफ सफाई भी कराई गई।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल मंगुभाई पटेल 18 जून को सुबह साढ़े नौ बजे छपारा विकासखंड के ग्राम लुड़गी पहुचेंगे। जहां राज्यपाल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद ग्राम लुड़गी के विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों से भेंट कर चर्चा करेंगे। वहीं राज्यपाल खटकर में आयोजित सिकलसेल एनिमिया हेल्थ कैंप का निरीक्षण करेंगे और शासकीय स्कूल में आयोजित स्मार्ट टीव्ही डोनेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

‘मेट्रो आने के बाद इंदौर बर्बाद नहीं होना चाहिए…’, जानिए कैलाश विजयवर्गीय ने क्यों कही यह बात

साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के साथ भोजन भी करेंगे। कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने बताया कि कल राज्यपाल दौरे पर सिवनी आएंगे। लुड़गी में वे अलग-अलग कार्यक्रम हिस्सा लेंगे। राज्यपाल आदिवास समूह के लोगों से और अन्य ग्रामीणों से राज्यपाल चर्चा करेंगे।

MP BREAKING: पूर्व विधायक का निधन, सीएम मोहन ने दी श्रद्धांजलि

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m