भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज जन्मदिन है. उन्होंने अपने दिन विशेष को पौधारोपण के साथ ही और भी खास बना दिया. मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ पेड़ तो लगाया ही, साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों के साथ भी वृक्षारोपण किया. यही नहीं भोपाल के पत्रकारों के साथ भी मुख्यमंत्री पौधारोपण में शामिल हुए.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मित्रों मुख्यमंत्री या नेतृत्व करता केवल राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं होना चाहिए. उसे सामाजिक परिवर्तन का वाहक भी बनना चाहिए. सोशल रिफॉर्मर भी होना चाहिए.. इसलिए मन में भाव आया कि हर अवसर ऐसा कैसे बनाए जा सकते हैं, जिसका उपयोग जनता के लिए हो लोगों के लिए हो. इस संबंध में यह भाव आया की जन्मदिन पर पौधे लगाकर मनाना चाहिए. जन्मदिन तो बनेगा ही लेकिन इस माध्यम से जो पेड़ लगेंगे वह पर्यावरण को बेहतर बनाएंगे. हमें आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करना है. इसलिए सामाजिक अभियान मैंने अपने हाथ में लिया है कि मैं रोज एक पेड़ लगाऊंगा…
मैंने पेड़ लगाए, पार्टी अध्यक्ष ने पेड़ लगाए, पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाए और आज पत्रकारों ने पेड़ लगाए इसको लेकर मैं अत्यंत खुश हूं. वृक्षारोपण पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है.
मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए क्या कुछ लिखा है पढ़िए….
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1367723574648209410?s=20
आज निवास पर शुभकामनाएँ देने पहुँचे @BJP4MP के प्रदेशाध्यक्ष श्री @vdsharmabjp, प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री @HitanandSharma, समस्त मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिल्वपत्र का पौधा लगाया।
वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें, एक पेड़ अवश्य लगाएँ। #OnePlantADay pic.twitter.com/Yakiz6PFZp
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 5, 2021
प्रतिदिन की तरह आज भी भोपाल के स्मार्ट सिटी रोड स्थित स्मार्ट पार्क में पौधरोपण किया।
आज मैंने बरगद का पौधा लगाया है। बरगद की विशाल भुजाएँ गर्मी में राहत देती हैं और इसके तने की छाल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के गुण होते हैं।यह मधुमेह के इलाज में भी सहायक है। #OnePlantADay pic.twitter.com/jWNcDKRuAz
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 5, 2021
मुझे इस बात की खुशी है कि भोपाल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के समस्त सदस्यों ने आज पौधरोपण किया और मेरे जन्मदिन को विशेष बनाया। मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ। समाज को दिशा दिखाने में प्रेस की अहम भूमिका होती है और आप सभी इस कर्तव्य का बेहतर तरीके से निर्वहन कर रहे हैं। #OnePlantADay pic.twitter.com/MnuRJqDUpR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 5, 2021