भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज जन्मदिन है. उन्होंने अपने दिन विशेष को पौधारोपण के साथ ही और भी खास बना दिया. मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ पेड़ तो लगाया ही, साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों के साथ भी वृक्षारोपण किया. यही नहीं भोपाल के पत्रकारों के साथ भी मुख्यमंत्री पौधारोपण में शामिल हुए.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मित्रों मुख्यमंत्री या नेतृत्व करता केवल राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं होना चाहिए. उसे सामाजिक परिवर्तन का वाहक भी बनना चाहिए. सोशल रिफॉर्मर भी होना चाहिए.. इसलिए मन में भाव आया कि हर अवसर ऐसा कैसे बनाए जा सकते हैं, जिसका उपयोग जनता के लिए हो लोगों के लिए हो. इस संबंध में यह भाव आया की जन्मदिन पर पौधे लगाकर मनाना चाहिए. जन्मदिन तो बनेगा ही लेकिन इस माध्यम से जो पेड़ लगेंगे वह पर्यावरण को बेहतर बनाएंगे.  हमें आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करना है. इसलिए सामाजिक अभियान मैंने अपने हाथ में लिया है कि मैं रोज एक पेड़ लगाऊंगा…
मैंने पेड़ लगाए, पार्टी अध्यक्ष ने पेड़ लगाए, पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाए और आज पत्रकारों ने पेड़ लगाए इसको लेकर मैं अत्यंत खुश हूं. वृक्षारोपण पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है.

मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए क्या कुछ लिखा है पढ़िए….

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1367723574648209410?s=20