कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अतिथि विद्वानों का प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन जारी है। अतिथि विद्वानों ने प्रदर्शन के 40वें दिन फूलबाग चौराहे पर मूंगफली और लाई-मुरमुरे के लड्डू की दुकान लगाई, जिसे राह से गुजरने वाले राहगीरों के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों में जाकर बेचा। इस दौरान मूंगफली चना और लाइ-मुरमुरे के लड्डू को जिन लिफाफे में रखकर बेचा जा रहा था, उन लिफाफो पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय अतिथि विद्वानों के समर्थन में सूबे के बड़े-बड़े कद्दावर नेताओं के ट्वीट और सोशल मीडिया टिप्पणियों का प्रिंट दर्शाया गया था।

MLA रामबाई ने ‘घूसखोर’ सरपंच पति को लताड़ा, VIDEO: हितग्राहियों को वापस दिलवाए रुपए, कभी आटे में नमक बराबर रिश्वत लेने की कही थी बात

अतिथि विद्वानों का कहना है कि बीते 40 दिन से लगातार वह नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर कड़ी सर्दी में धरना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। हालात ये हो गए हैं कि घर चलाने के लिए मूंगफली, चना, लाई-मुरमुरे के लडडू बेचना पड़ रहे हैं, फिर भी सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है, यदि हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में अतिथि विद्वानों को मूंगफली-चना जैसा सामान ही हाथ ठेलों पर रखकर बेचना पड़ेगा।

MP में भैंस चोरों का आतंक, VIDEO: दीवार तोड़कर बाड़े से ले गए 3 भैंस, पीछा करने पर मालिक पर किए हवाई फायर

गौरतलब है कि प्रदेश स्तरीय इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में रीवा, सतना, जबलपुर, इंदौर, भोपाल सहित अन्य जिलों से अतिथि विद्वान पहुंचे हुए थे, जिनके द्वारा 40 दिनों से यह प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन अभी तक सरकार से उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला है, जिससे वो अलग-अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने रातोंरात बनाया लखपति: मजदूर को मिला 10 लाख का हीरा, जमीन बेचकर लीज पर ली थी खदान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus